Saturday, 12 September 2009
रेणु बनी यूएनओ की बाल पत्रकार
-अक्टूबर माह में विशेष सम्मेलन में भाग लेने जाएगी जेनेवा
-रुद्रप्रयाग जिले के राइंका रामाश्रम में बारहवीं की छात्रा है रेणु सकलानी
-प्राथमिक शिक्षा और जन्म पंजीकरण पर पेश की थी रिपोर्ट
रुद्रप्रयाग: बारहवीं कक्षा में अध्ययनरत 15 वर्षीय रेणु सकलानी ने छोटी सी उम्र में ऐसा मुकाम हासिल कर लिया है, जो उत्तराखंड के सुदूरवर्ती अंचलों में कम संसाधनों में भी शिक्षा की मशाल थामे प्रतिभावान छात्रों के लिए मिसाल बन गया है।
रुद्रप्रयाग जिले के जखोली की इस छात्रा का संयुक्त राष्ट्र संघ ने बाल पत्रकार के रूप में चयन किया है और अब वह अगले माह जेनेवा में आयोजित एक सम्मेलन में भाग लेने जाने वाली है।
संयुक्त राष्ट्र संघ की बाल अधिकार समिति के निर्देशानुरूप टिहरी स्थित भुवनेश्वरी महिला आश्रम की ओर से कुछ दिन पूर्व उत्तराखंड के 142 स्कूलों में छात्रों के बीच विशेष सर्वेक्षण कराया गया था। इसका उद्देश्य छात्रों में पुस्तकीय अध्ययन के अलावा विभिन्न ज्वलंत विषयों पर व्यापक दृष्टिकोण की योग्यता पैदा करना था। इसके तहत छात्रों से बाल विवाह, प्राथमिक शिक्षा, बाल अधिकार, बाल श्रम, कन्या भ्रूण हत्या, लिंग भेदभाव जैसे विषयों पर विस्तृत रिपोर्ट बनाने का प्रोजेक्ट दिया गया था।
इसके तहत रुद्रप्रयाग जिले के सकलाना गांव की रहने वाली व राइंका रामाश्रम में बारहवीं की छात्रा रेणु सकलानी ने प्राथमिक शिक्षा और जन्म पंजीकरण पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। अगले चरण में आश्रम की ओर से इस रिपोर्ट को संयुक्त राष्ट्र संघ की बाल अधिकार समिति के पास निरीक्षण के लिए भेजा। यहां यह भी बताना जरूरी है कि यूएनओ की बाल अधिकार समिति ने विभिन्न देशों से इसी तरह छात्रों से प्रोजेक्ट बनवाए थे।
समिति ने रेणु की रिपोर्ट को स्वीकृत कर उसे अपना 'बाल पत्रकार' चुन लिया है और उसे जेनेवा में आयोजित होने वाले विशेष सम्मेलन में भाग लेने के लिए बुलाया गया है। इस सम्मेलन में कई देशों के बाल पत्रकार भाग लेने वाले हैं।
रेणु ने बताया कि उक्त सम्मेलन 15 अक्टूबर को आयोजित होगा। उसने बताया कि अभी उसका पासपोर्ट व वीजा आदि बनवाया जा रहा है और अक्टूबर प्रथम सप्ताह में वह जेनेवा के लिए रवाना हो जाएगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
mai apne or se renu ji ko badhai deta hun, aur dua karta hun ki jo kaam renu ne kar dikhaya wo ek mishal ban ke yuva peedi ke liye ek naya rastha ,naya mukam hai jo ki renu ne dikhaya sabhi ko. yuva peedi ko
ReplyDeleterenu saklani ko bahut bahut badhai ho...
Pushkar Rana
Ruderprayga
Dear renu weldone sister when i listion
ReplyDeletethen i am very happy
best reagards to you wish you very happy jurney god bless you