Friday, 11 September 2009
संपत्ति की घोषणा करेंगे उत्तराखंड हाईकोर्ट के जज
नैनीताल: देशभर में न्यायाधीशों के अपनी संपत्ति घोषित करने के मुद्दे पर भले ही आमराय न बन पा रही हो, लेकिन
उत्तराखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीशों ने अपनी चल-अचल संपत्ति घोषित करने का महत्वपूर्ण फैसला किया है। हाईकोर्ट के सभी जज 31 अक्टूबर तक अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा मुख्य न्यायाधीश को सौंप देंगे। उत्तराखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीशों ने अपनी संपत्ति घोषित करने का ऐतिहासिक फैसला सर्वसम्मति से ले लिया है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल रवींद्र मैठाणी के अनुसार सभी न्यायाधीशों ने इस संबंध में सर्वसम्मति से 31 अक्टूबर तक अपनी चल-अचल संपत्ति की घोषणा करने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि संपत्ति की घोषणा करने के लिए एक प्रारूप भी अनुमोदित किया गया है। इस प्रारूप में सभी न्यायाधीश अपनी चल-अचल संपत्ति का विवरण मुख्य न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। उल्लेखनीय है न्यायाधीशों को अपनी संपत्ति घोषित करने के मुद्दे पर देशभर में लंबे समय से बहस चल रही है। केंद्र सरकार ने पिछले सत्र में इस संबंध में एक विधेयक संसद में पेश करने की कोशिश की थी, पर आमराय न बन पाने के कारण सरकार को कदम पीछे खींचने पड़े। वहीं कर्नाटक हाईकोर्ट के एक न्यायाधीश द्वारा अपनी संपत्ति का ब्यौरा वेबसाइट पर सार्वजनिक करने के बाद इस बहस को और धार मिली। इसके बाद देशभर की अदालतों के न्यायाधीशों द्वारा अपनी संपत्ति की घोषणा करने का सिलसिला चल पड़ा है। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जेएस वर्मा भी न्यायाधीशों द्वारा अपनी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक किये जाने का समर्थन कर चुके हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment