Friday, 28 December 2018

CTET answer key 2018: सीटीईटी की आंसर की जारी, देखें

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षक बोर्ड (CBSE)  केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर (CTET) की आंसर की जारी हो गई है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी वो सीटेट की वेबसाइट ctet.nic.in पर आंसर की देख सकते हैं। आंसर की 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक देखी जा सकती है। उम्मीदवार आंसर की पर ctet.nic.in पर क्लिक कर आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं।


Saturday, 15 December 2018

उत्तराखंड: बेसिक शिक्षकों की भर्ती अब टीईटी मैरिट से होगी

राज्य सरकार ने प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति का मानक बदल दिया है। अब टीईटी में प्राप्त अंकों पर तैयार मैरिट से नियुक्ति की जाएगी। अब तक बीएड वर्षवार डिग्री के आधार पर नियुक्ति होती थी। इसी के साथ सरकार ने दूसरे राज्यों से बीएड, डीएलएड, बीएलएड करने वालों को भी राज्य में नियुक्ति के लिए मान्य कर दिया है।

खुशखबरी: ‘बेसिक’ के 750 पदों पर जल्द होगी ‘भर्ती’

Cancellation of teachers Transfer Policy
प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती शुरू हो गई है। शुक्रवार को नई भर्ती नियमावली को राज्य कैबिनेट से मंजूरी मिलने के तत्काल बाद शिक्षा विभाग ने करीब 750 पदों पर भर्ती के लिए हरी झंडी दिखा दी है। जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) कार्यालयों के माध्यम से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

Friday, 14 December 2018

Guest Faculty Recruitment 2018-19उत्तराखंड: बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन

5034 अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। शिक्षा विभाग ने मंगलवार को 5034 रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। अभ्यर्थी 13 दिसंबर से 22 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। उसके बाद मेरिट के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की तैनाती की जाएगी। नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों को 15 हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा।see-https://educationportal.uk.gov.in/RegistrationPage

Thursday, 6 December 2018

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने कर्मचारियों को दिया बड़ा झटका, नियमितीकरण के आदेश पर लगाई रोक


, नैनीताल Updated Wed, 05 Dec 2018 08:33 AM IST

नैनीताल हाईकोर्ट
नैनीताल हाईकोर्ट
हाईकोर्ट ने उत्तराखंड की 2013 की नियमितीकरण नियमावली पर रोक लगाते हुए सरकार को इस नियमावली के अंतर्गत विभागों, निगमों, परिषदों और अन्य सरकारी उपक्रमों में कर्मचारियों को कोर्ट के अग्रिम आदेश तक नियमित न करने का आदेश दिया है। अगली सुनवाई दस दिन बाद है।  मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन एवं न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ ने मंगलवार को सौड़बगड़ (जिला नैनीताल) निवासी नरेंद्र सिंह बिष्ट और अन्य की याचिका पर सुनवाई की। याचिका में कहा गया कि वे इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होल्डर है और सरकार के अधीन कनिष्ठ अभियंता पद हेतु नियुक्ति पाने की पूर्ण योग्यता रखते हैं।

69,000 शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कल से शुरू, नई वेबसाइट पर होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

69000 teacher bharti online registration begins
उत्तर प्रदेश में 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए आवेदन (6 दिसंबर 2018) गुरुवार की दोपहर से शुरू हो जाएंगे। इसके लिए एनआईसी ने अलग से वेबसाइट  (atrexam.upsdc.gov.in) तैयार की है। पंजीकरण 20 दिसम्बर तक किये जा सकेंगे। इसकी लिखित परीक्षा 6 जनवरी को होनी है

Saturday, 1 December 2018

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज संचालन के लिए सेना ने भरी हामी

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज संचालन के लिए सेना ने भरी हामी
देहरादून, - श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के संचालन पर पड़ रहे भारी-भरकम खर्च से राज्य सरकार को राहत मिलने की फिर उम्मीद बंधी है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने इस संबंध में सहमति जताई है। इस संबंध में राज्य सरकार और सेना के बीच एमओयू होगा।

सांसद बलूनी की पहल पर उत्तराखंड में एसएसबी अस्पतालों में आम जनता को भी मिलेगा उपचार

Publish Date:Sat, 01 Dec 2018 03:00 AM (IST)
एसएसबी अस्पतालों में आम जनता को भी मिलेगा उपचार  देहरादून-उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने राज्य के दुर्गम क्षेत्रों में सैन्य व अद्धसैन्य बलों के अस्पतालों के माध्यम से आम जनता को राहत देने के लिए हाल ही में रक्षा मंत्री और गृह मंत्री से अनुरोध किया था। उन्होंने जनता को इन अस्पतालों से प्रतिदिन कुछ घटे ओपीडी की सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया था। सांसद बलूनी ने बताया कि एसएसबी ने इस संबंध में बाकायदा आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में केवल ओपीडी ही नहीं, मरीजों को भर्ती करने की सुविधा के भी आदेश शामिल हैं।

प्राथमिक स्तर उत्तरमाला (संशोधित) उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018

प्राथमिक स्तर उत्तरमाला (संशोधित) उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 दिनांक 30.11.2018 उच्च प्राथमिक स्तर उत्तरमाला (संशोधित) उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 दिनांक 30.11.2018
 see-
http://upbasiceduboard.gov.in/

Wednesday, 28 November 2018

बंद डिब्बों में बिक रही उत्तराखंड के पहाड़ों की हवा, दिल्ली से लेकर यूपी तक मांग

Air From uttarakhand mountains are sold in cans (symbolic Image)
उत्तराखंड के हिमालयी बुग्यालों की शुद्ध हवा भी बिकने लगी है। हिमालयन फ्रेश एयर से भरे डिब्बे ऑनलाइन बिक रहे हैं। दस लीटर हवा के एक डिब्बे की कीमत करीब 800 रुपये है। वहीं छूट के साथ यह डिब्बा 550 रुपये में मिल रहा है। एक पैकिंग से 160 बार हिमालय की शुद्ध हवा ली जा सकती है। प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्ली-एनसीआर में शुद्ध हवा के डिब्बों की काफी मांग है।

Tuesday, 27 November 2018

खुशखबरी: जल्द होगी 700 सिपाहियों की नई भर्ती और प्रमोशन

खुशखबरी: जल्द होगी 700 सिपाहियों की नई भर्ती और प्रमोशन
देहरादून, = पुलिस महकमे में 700 सिपाहियों (महिला-पुरुष) की नई भर्ती और प्रमोशन होगा। पुलिस मुख्यालय ने भर्ती का शेड्यूल फाइनल कर दिया है। इसी सप्ताह विज्ञप्ति जारी करने के बाद दिसंबर में प्रमोशन और जनवरी में नई भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग को परीक्षा आयोजित कराने की जिम्मेदारी दी गई है। लोकसभा चुनाव 2019 तक परीक्षा प्रक्रिया संपन्न कराने का लक्ष्य रखा गया है।

गुजरात पहुंचा सिलोगी की कनिका का डस्टबिन, जानिए इसकी खासियत


गुजरात पहुंचा सिलोगी की कनिका का डस्टबिन, जानिए इसकी खासियत
कोटद्वार की कनिका का स्मार्ट डस्टबिन इनदिनों गुजरात में धूम मचा रहा है। नवीं की छात्रा ने ऐसा अनोखा डस्टबिन बनाया है जिसकी हर जगह तारीफ हो रही है।

Saturday, 24 November 2018

खुशखबरी: श्रीनगर-अल्मोड़ा में ‘पीजीआई’ अस्पताल खोलने की तैयारी

भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि श्रीनगर और अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को पीजीआई का दर्जा दिलवाया जाएगा। साथ ही हल्द्वानी में ऋषिकेश एम्स के परिसर की स्थापना की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह कसरत शुरू कर दी है। उन्होंने इस बाबत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी भेजा और जल्द ही उनसे मुलाकात करेंगे।

अतिथि शिक्षक भर्ती का सॉफ्टवेयर तैयार

अतिथि शिक्षक भर्ती के लिए सरकार से अनुमति मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने कमर कस ली। शुक्रवार को भर्ती के साफ्टवेयर को अंतिम रूप दे दिया। 26 नवंबर को इसे परीक्षण के लिए एनआईसी को दिया जाएगा। दूसरी तरफ, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया नि:शुल्क रखने पर भी सहमति बनी है।

खत्म हुआ लंबा इंतजार, 5034 गेस्ट फैकल्टी की भर्ती का रास्ता साफ


Publish Date:Fri, 23 Nov 2018 09:26 PM (IST)
आखिरकार प्रदेश के सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में 5034 गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति को लेकर लंबा इंतजार खत्म हुआ। नगर निकाय चुनाव की आचार संहिता हटते ही अतिथि शिक्षकों की भर्ती के लिए गुरुवार को शासन ने आदेश जारी किए। गेस्ट फैकल्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन होंगे। पहले से कार्यरत गेस्ट फैकल्टी को शिक्षण अनुभव के रूप में अधिकतम 12 अंक दिए जाएंगे। 

Saturday, 17 November 2018

उत्तराखंड के 16,108 बीटीसी शिक्षकों को मिलेगी राहत

नियोजित शिक्षक
उत्तराखंड के 16,108 विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों को जल्द ही केंद्र सरकार बड़ी राहत देने जा रही है। राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के नेतृत्व में मिले इन शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आश्वस्त किया है कि बीटीसी पाठ्यक्रम की मान्यता को लेकर एक विधयेक राज्यसभा में चर्चा के लिए लंबित है, जिस पर शीतकालीन संसद सत्र में चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि इन शिक्षकों की चिंताओं से वाकिफ हैं और उनकी समस्सयाओं का जल्द समाधान होगा।

पूर्व सीएम निशंक क्यों कर रहे हैं फिल्म ‘केदारनाथ’ का विरोध ? पढ़िए

भाजपा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि भाजपा फिल्म ‘केदारनाथ’ को किसी सूरत में उत्तराखंड में रिलीज नहीं होने देगी।

Saturday, 20 October 2018

खुशखबरी:श्रीनगर में जल्द बनेगा 52 बेड का संयुक्त अस्पताल,आवासीय कॉलोनी को ध्वस्त कर नया अस्पताल भवन बनेगा

श्रीनगर में जल्द ही 52 बेड का संयुक्त अस्पताल नजर आएगा। इसके लिए रेलवे से 12 करोड़ रूपए स्वीकृत हो गए हैं। वर्तमान में संयुक्त अस्पताल के पीछे आवासीय कॉलोनी को ध्वस्त कर नया अस्पताल भवन बनाया जाएगा। यहां रेलवे का काम शुरू होने से 52 बेड का अस्पताल बन जाएगा। रेल विकास निगम संयुक्त अस्पताल की तस्वीर बदलने जा रहा है।

Tuesday, 16 October 2018

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना: नजर आने लगा न्यू ऋषिकेश रेलवे स्टेशन

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना: नजर आने लगा न्यू ऋषिकेश रेलवे स्टेशन
देहरादून : तीर्थ नगरी में भारतीय रेलवे की महत्वकांक्षी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का काम तेजी से चल रहा है। ऋषिकेश में इस परियोजना का पहला रेलवे स्टेशन तैयार किया जा रहा है, जिसे न्यू ऋषिकेश नाम दिया गया है। न्यू ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर इस नाम का बोर्ड भी लगा दिया गया है।

Monday, 15 October 2018

ऐतिहासिक है पौड़ी की रामलीला, यहां महिला का किरदार निभाती हैं महिलाएं


उत्तराखंड की एक रामलीला ऐसी भी है, जिसकी धूम देश की सरहदों से हजारों मील दूर यूनेस्को तक है। यहां महिला का किरदार पुरूष के बजाय महिलाएं ही निभा रहीं हैं।

यूनेस्को की धरोहर पौड़ी की रामलीला

यूनेस्को की धरोहर पौड़ी की रामलीला, मुस्लिम-ईसाई समुदाय के लोग भी लेते हैं भाग
 उत्तराखंड की रामलीलाओं में गढ़वाल मंडल मुख्यालय पौड़ी में होने वाली रामलीला का शीर्ष स्थान है। यूनेस्को की धरोहर बन चुकी यह ऐसी रामलीला है

Saturday, 13 October 2018

UPTET 2018: अब अध्यापक पात्रता परीक्षा 18 नवंबर को होगी

चार नवंबर को प्रस्तावित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) टाल दी गई है। अब अध्यापक पात्रता परीक्षा 18 नवंबर को होगी। बीटीसी 2015 बैच के प्रशिक्षुओं का दबाव और चार नवंबर को ही

उत्तराखंड के तीन शहरों में आईसीयू जनवरी से शुरू होने की उम्मीद, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए टेंडर

उत्तराखंड के रामनगर, उत्तरकाशी और कोटद्वार अस्पतालों में जनवरी से आईसीयू केंद्र शुरू होने की पूरी उम्मीद है। स्वास्थ्य विभाग ने इनके टेंडर जारी कर दिए हैं।

Monday, 8 October 2018

इन्वेस्टर्स समिट में उत्तराखंड को रेलमंत्री का तोहफा, रोपवे, मोनो और नेरो गेज से जुड़ेगा चारधाम


उत्तराखंड में उद्योगपतियों ने दिल खोलकर किया 'महानिवेश', पहले दिन ही हुई 75 हजार करोड़ की धनवर्षा

प्रदेश में पहली बार हो रहे रोजगार और निवेश महाकुंभ के पहले दिन निवेशकों ने दिल खोल कर अपना खजाना खोला। देश के नामी औद्योगिक घरानों के उद्योगपतियों समेत देश दुनिया से आए निवेशकों ने 75 हजार करोड़ के निवेश पर करार किया। इससे प्रदेश में करीब डेढ़ लाख लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।

UPTET Application Fee: बढ़ाई गई तारीख, अब 9 अक्टूबर तक भर सकते हैं आवेदन फीस

यूपीटीईटी (UPTET) के लिए उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन फीस भर लें. 9 अक्टूबर शाम 6 बजे के बाद उम्मीदवारों की आवेदन फीस नहीं स्वीकारी जाएगी.


UPTET Application Fee: बढ़ाई गई तारीख, अब 9 अक्टूबर तक भर सकते हैं आवेदन फीस

Sunday, 7 October 2018

खुशखबर: 5034 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति को मिली हरी झंडी, ये होंगे भर्ती के नियम

teacher
teacher - फोटो : demo pic
राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में 5034 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति को राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। विद्यालयों में रिक्त पदों के सापेक्ष कुल 4200 प्रवक्ता और 834 एसटी पदों पर नियुक्ति की जाएगी। पहले प्रवक्ता के 2683 व एलटी के 1683 पद थे। पूर्व में सेवा दे चुके अतिथि शिक्षकों को अधिकतम 12 अंकों का वेटेज दिया जाएगा।  

Saturday, 6 October 2018

आर्मी स्कूल में टीचर के 8000 पदों पर वैकेंसी, जानें- कैसे करना होगा आवेदन


आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (AWES) ने  PGT/TGT/PRT के 8000 पदों पर वैकेंसी निकाली है. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह नीचे दी गई जानकारी पढ़ लें.
अंतिम तारीख
24 अक्टूबर 2018
पदों की संख्या
कुल 8000 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

उत्तराखंड: असिस्टेंट प्रफेसर के 138 पद, यूं करें आवेदन

उत्तराखंड मेडिकल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (यूकेएमएसएसबी) ने असिस्टेंट प्रफेसर के 138 पदों के लिए वेकंसी निकाली है। इन पदों के लिए 26 अक्टूबर, 2018 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। 26 अक्टूबर, 2018 की आधी रात तक कैंडिडेट्स आवेदन कर पाएंगे। भर्ती के लिए चयन का आधार इंटरव्यू में परफॉर्मेंस होगा। जॉब का स्थान उत्तराखंड रहेगा और वेतनमान 56,100-1,77,500 के बीच है।

UPPSC में 2437 अलग-अलग पदों पर बंपर भर्तियां

उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने कई पदों के लिए बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 नवंबर बताई गई है। खासतौर से ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट अभ्यर्थियों के लिए ये नौकरियां निकाली गई है। अगर आप भी इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आवेदन कर सकते हैं UPPSC की ऑफिशल वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं

Friday, 5 October 2018

उत्तराखंड में जल्द शुरू होने जा रही है ‘समूह ग’ में 1800 नई भर्तियां

job
शिक्षक और मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों के रूप में करियर की संभावनाएं तलाश रहे बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग बंपर भर्तियां निकालने जा रहा है।

मिलिए दून की पहली महिला ई-रिक्शा चालक से, मेहनत के बूते तोड़ी रूढ़ियां

देहरादून,: जहां चाह, वहां राह। ये बात दून के डालनवाला निवासी गुलिस्तां अंसारी ने साबित कर दिखाई है। गुलिस्तां का परिवार पिछले 30 सालों से किराये के मकान में रह रहा है।

Thursday, 4 October 2018

UPTET 2018 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर हुई....तीन दिन बढी तिथि.

 
लखनऊ: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET) के लिए आवेदन करने की तारीख  बढ़ाई गई है. उम्मीदवार7 अक्टूबर तक ही UPTET 2018 के लिए आवेदन कर सकते हैं. यूपीटीईटी की वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in में अभी भी कई बार दिक्कतें आ रही हैं. वेबसाइट बार बार क्रैश हो रही है. ऐसे में उम्मीदवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उम्मीदवार 7 अक्टूबर को शाम 6 बजे तक ही आवेदन कर सकते हैं. आयोग ने आवेदन की तारीख बढ़ाने को लेकर घोषणा की है.

Wednesday, 3 October 2018

UP TET 2018: उम्मीदवार न हो परेशान, चलने लगी यूपी टीईटी वेबसाइट


उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा 2018 के लिए वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in  चलने लगी है। दऱअसल यूपीटीईटी की वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in  खोलने पर पहले मैसेज आ रहा था कि शाम 6 बजे के बाद वेबसाइट उपलब्ध होगी लकेिन अब यह चलने लगी है। दऱअसल वेबसाइट के सर्वर को नए सर्वर पर माइग्रेशन किया जा रहा था। हालांकि वेबसाइट रात 12 से 12:30 तक मेंटेनेंस में रहेगी।

Sunday, 3 June 2018

CTET 2018: 22 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू, 16 सितंबर को होगा एग्जाम

CTET 2018: बोर्ड ने जानकारी दी है कि एप्लिकेशन फीस विंडो को 21 जुलाई दोपहर 3.30 बजे तक ओपन रखा जाएगा. इस साल देश के 92 शहरों में CTET का एग्जाम लिया जाएगा.

CTET 2018 on 16th September; Know Notification Registration in detail
CTET 2018: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) 16 सितंबर को सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) लेगा. एग्जाम के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन अप्लाई करने की शुरुआत 22 जून से होगी. कैंडिडेट्स को 17 जुलाई तक ऑनलाइन एप्लिकेशन अप्लाई करने का मौका दिया जाएगा.

Wednesday, 23 May 2018

उत्तराखंड : वन विभाग में नौकरी का सुनहरा मौका, फॉरेस्ट गार्ड के 1218 पदों पर भर्ती शुरू

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग ने भर्ती के लिए आवेदन मांग दिए हैं।

Thursday, 10 May 2018

चार साल बाद खत्म हुआ इंतजार, UBTER ने घोषित की समूह-ग भर्ती परीक्षा की डेट

यूबीटीईआर ने वर्ष 2014 में विभिन्न विभागों में समूह ग के पदों पर विज्ञप्ति जारी की थी। इन पदों के लिए प्रदेश भर में हजारों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन अधिकांश पद कोड की परीक्षाएं चार साल बाद भी नहीं हो पाई। कई अभ्यर्थी भूल चुके हैं कि उन्होंने परीक्षाओं के लिए आवेदन कर रखा है। आधा से ज्यादा अभ्यर्थी इन परीक्षाओं में अनुपस्थित मिल रहे हैं।

Saturday, 5 May 2018

उत्तराखंड में 7 साल के भीतर 734 गांव हुए खाली, पलायन आयोग ने CM को सौंपी रिपोर्ट

ग्राम विकास एवं पलायन आयोग ने अपनी प्रथम अंतरिम रिपोर्ट शनिवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को सौंपी, जिसमें ये आंकड़े प्रस्तुत किए गए। सीएम आवास पर आयोजित कार्यक्रम में आयोग की ओर से रिपोर्ट पेश की गई। इसमें बताया गया कि उत्तराखंड के ग्राम पंचायतों का सर्वेक्षण जनवरी एवं फरवरी में ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से किराया गया। आयोग की टीम ने सभी जिलों का दौरा करके लोगों से ग्राम्य विकास एवं पलायन के विभिन्न पहलुओं पर परामर्श किया।

Friday, 27 April 2018

लेजर लाइट से चमक उठा केदारनाथ मंदिर


कैमरे में कैद हुई केदारनाथ मंदिर की भव्य छटा
कैमरे में कैद हुई केदारनाथ मंदिर की भव्य छटा
जून 2013 की भीषण आपदा में तहस-नहस हुई बाबा केदारनाथ की नगरी कुछ ही सालों में इतनी बदल जाएगी किसी ने सोचा नहीं होगा। खासकर इन तस्वीरों को देखने के बाद तो कोई भी यह यकीन नहीं करेगा। केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने से पहले धाम की भव्य तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं। केदारनाथ धाम में कई तरह के बदलाव हो गए। यकीनन इस बार धाम आने वाले श्रद्धालुओं को यह एक नए अवतार में दिखेंगे।

उत्तराखंड : अशासकीय स्कूलों में नौकरी की राह खुली, शिक्षक-कर्मचारियों के 2275 पदों पर होगी भर्तियां

teacher

सरकार ने नियुक्ति में होने वाली धांधलियों को रोकने के लिए काफी सख्त प्रावधान कर दिए हैं। वर्तमान में अशासकीय स्कूलों में प्रधानाचार्य से मिनिस्ट्रीयल कर्मी स्तर तक के 2275 पद रिक्त हैं। सरकार ने विद्यालयी शिक्षा परिषद विनियम में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए अधिसूचना जारी कर दी है। सबसे बड़ा संशोधन इंटरव्यू के अंकों को लेकर किया गया है।

Wednesday, 25 April 2018

चिंताजनक : उत्तराखंड में बढ़ रहे बेरोजगार युवा, आठ लाख पहुंची संख्या


राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश संयोजक और युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव मोहित शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में बेरोजगार युवाओं का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।
डोभाल ने कहा कि उन्होंने सूचना के अधिकार का प्रयोग करते हुए श्रम और रोजगार मंत्रालय उत्तराखंड से समस्त जिलों में कार्यरत सेवायोजन कार्यालयों से इस बाबत आंकड़े मांगे।
ज्ञात हुआ कि प्रदेश के सभी जिलों में अभी तक पांच लाख से कहीं अधिक पुरुष और तीन लाख से अधिक महिलाओं ने सेवायोजन कार्यालयों में अपना पंजीकरण करवाया है। यही नहीं सूचना अधिकार के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत कुल 8,69,762 युवा बेरोज़गार हैं

Friday, 20 April 2018

उत्तराखंड फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में मिली बड़ी छूट, आयु सीमा भी बढ़ी

राज्य में फॉरेस्ट गार्ड के लिए विज्ञान विषय की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। अब कला विषय वाले इंटर पास युवा भी फॉरेस्ट गार्ड बन सकेंगे। अधिकतम आयु सीमा भी 24 से बढ़ाकर 28 साल कर दी गई है।

पीसीसीएफ-मानव संसाधन मोनीष मलिक ने गुरुवार को बताया, विभागीय भर्ती नियमावली में संशोधन के साथ वन विभाग ने फॉरेस्ट गार्ड के 1218 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेज दिया है।

हर नवजात बच्ची की 11,000 रुपये की एफडी कराएगी ऑक्सी

  • ऑक्सी के मुताबिक इस योजना का मकसद देश में लिंगानुपात के अंतर को कम करना है
  • कंपनी की इस योजना का फायदा उठाने के लिए गर्भवती मां को रजिस्ट्रेशन कराना होगा
  • माता-पिता के धर्म, सामाजिक स्थिति या भौगोलिक स्थिति इत्यादि के भेदभाव से परे सभी को दिया जाएगा
  • FD को बच्ची के आधार कार्ड और बैंक खाते से जोड़ा जाएगा, 18 वर्ष की होने पर रुपये निकाल सकेगी

major healthcare company oxxy announces rs 11,000 fd for every newborn girl
प्रतीकात्मक तस्वीर

Wednesday, 18 April 2018

हार्इकोर्ट ने दिया अस्थाई-संविदा कर्मचारियों को हटाने का आदेश

हार्इकोर्ट ने दिया अस्थाई-संविदा कर्मचारियों को हटाने का आदेश
हार्इकोर्ट ने 2016 की नियमावली के अनुसार नियमित किए गए कर्मचारियों को हटाने का फैसला सुनाया है।
Publish Date:Tue, 17 Apr 2018 08:14 PM (IST)
नैनीताल, : हार्इकोर्ट ने अस्थार्इ और संविदा कर्मियों को लेकर एक बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने 2016 की नियमावली को निरस्त करते हुए इन पदों पर सीधी भर्ती के आदेश दिए हैं। 
दरअसल, हल्द्वानी निवासी एक युवक ने अस्थार्इ और संविदा कर्मचारियों को नियमित करने के फैसले को चुनौती करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की। जिसपर सुनवार्इ करते हुए हार्इकोर्ट ने 2016 की नियमावली के अनुसार नियमित किए गए संविदा और अस्थार्इ कर्मचारियों को हटाने का फैसला सुनाया है। साथ ही इन पदों को भरने के लिए सीधी भर्ती का आदेश दिया है। कोर्ट का ये भी कहना है कि अगर सरकार चाहे तो इन अस्थाई कर्मियों को वेटेज व आयु में छूट दे सकती है।

Tuesday, 17 April 2018

CTET परीक्षा 4 चार महीने के अंदर कराए जाने के आदेश

UP 68500 Assistant Teacher Recruitment 2018 admit card download
CTET : दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) को चार महीने के भीतर राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) आयोजित करने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने सीबीएसई को एक सप्ताह के भीतर इसकी प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया है।

Saturday, 14 April 2018

लैंसडौन में होने वाली सेना भर्ती में इन नौजवानों को मिलेगी छूट, जानिए


Sunday, 8 April 2018

पौड़ी में खुला पलायन आयोग का दफ्तर, सीएम त्रिवेंद्र रावत ने किया उद्घाटन,

ग्राम्य विकास एवं पलायन आयोग का दफ्तर पौड़ी में खुल गया है। शुक्रवार सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसका विधिवत उद्घाटन किया। अब आयोग का दफ्तर पौड़ी से संचालित होगा। 27 सितंबर को ‘हिन्दुस्तान’ के स्वच्छता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पौड़ी में पलायन आयोग का दफ्तर खुलने की घोषणा की थी। शुक्रवार को यह दफ्तर विधिवत शुरू हो गया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दफ्तर का उद्घाटन करने के बाद करीब एक घंटे आयोग के अब तक के काम की समीक्षा की।

अब परचून की दुकान में भी बिकेगी शराब, उत्तराखंड सरकार का फैसला

अगस्त्यमुनि में युवती से छेड़खानी की झूठी अफवाह पर बवाल, तोड़फोड़-आगजनी-

Friday, 23 March 2018

EXCLUSIVE: मोदीकेयर के तहत 5 लाख के इंश्‍योरेंस के लिए अधिकतम चुकाने होंगे 2000 रुपए

आयुष्मान भारत योजना (मोदी केयर) के तहत हर परिवार को अधिकतम 2000 रुपए का प्रीमियम चुकाना पड़ेगा.

Thursday, 22 March 2018

उत्तराखंड : नोटबंदी के दौरान 414 लोगों ने जमा की इतनी रकम की जानकर उड़ जाएंगे होश

उत्तराखंड में करोड़पति-अरबपतियों की कमी नहीं है। नोटबंदी के दौरान उत्तराखंड में 414 लोग ऐसे थे, जिन्होंने पांच अरब रुपये बैंकों में नगद जमा किए। इनमें 39 लोगों ने अभी तक इनकम टैक्स विभाग के नोटिस का जवाब तक नहीं दिया है। इन पर 31 मार्च के बाद आयकर विभाग कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। 
मुख्य आयकर आयुक्त पीके गुप्ता ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में यह खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में नोटबंदी के दौरान ढाई लाख रुपये से ज्यादा बैंक में जमा करने वाले कुल 3255 मामलों में नोटिस जारी किए गए। इसमें 414 मामले ऐसे पाए गए जिन्होंने बैंकों में एक-एक करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जमा की। 50 लाख से 1 करोड़ रुपये तक नगद जमा करने वालों की संख्या 600 है। जबकि ढाई लाख से 50 लाख रुपये नगद जमा करने वालों की संख्या 2161 है। उन्होंने बताया कि इन सभी की जांच की जा चुकी है।

गढ़वाल यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों में एडमिशन होगा मुश्किल, 40 फीसदी सीटें घट जाएंगी


एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय ने संबद्ध कॉलेजों में चल रहे पाठ्यक्रमों की सीटों में बड़ी कटौती की है। विश्वविद्यालय ने यूजीसी नियमों और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के आदेशों का हवाला देते हुए नए सत्र में सीटों की संख्या वर्ष 2009 के आधार पर तय कर दी है।