केंद्रीय माध्यमिक शिक्षक बोर्ड (CBSE) केंद्रीय शिक्षक पात्रता
परीक्षा दिसंबर (CTET) की आंसर की जारी हो गई है। जिन उम्मीदवारों ने
परीक्षा दी थी वो सीटेट की वेबसाइट ctet.nic.in पर आंसर की देख सकते हैं।
आंसर की 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक देखी जा सकती है। उम्मीदवार आंसर की पर
ctet.nic.in पर क्लिक कर आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं।

कैमरे में कैद हुई केदारनाथ मंदिर की भव्य छटा
जून
2013 की भीषण आपदा में तहस-नहस हुई बाबा केदारनाथ की नगरी कुछ ही सालों
में इतनी बदल जाएगी किसी ने सोचा नहीं होगा। खासकर इन तस्वीरों को देखने के
बाद तो कोई भी यह यकीन नहीं करेगा। केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने से पहले
धाम की भव्य तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं। केदारनाथ धाम में कई तरह के
बदलाव हो गए। यकीनन इस बार धाम आने वाले श्रद्धालुओं को यह एक नए अवतार में
दिखेंगे।






देहरादून-उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने राज्य के दुर्गम
क्षेत्रों में सैन्य व अद्धसैन्य बलों के अस्पतालों के माध्यम से आम जनता
को राहत देने के लिए हाल ही में रक्षा मंत्री और गृह मंत्री से अनुरोध किया
था। उन्होंने जनता को इन अस्पतालों से प्रतिदिन कुछ घटे ओपीडी की सुविधा
उपलब्ध कराने का आग्रह किया था। सांसद बलूनी ने बताया कि एसएसबी ने इस
संबंध में बाकायदा आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में केवल ओपीडी ही नहीं,
मरीजों को भर्ती करने की सुविधा के भी आदेश शामिल हैं।

























