Saturday 13 October 2018

उत्तराखंड के तीन शहरों में आईसीयू जनवरी से शुरू होने की उम्मीद, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए टेंडर

उत्तराखंड के रामनगर, उत्तरकाशी और कोटद्वार अस्पतालों में जनवरी से आईसीयू केंद्र शुरू होने की पूरी उम्मीद है। स्वास्थ्य विभाग ने इनके टेंडर जारी कर दिए हैं।

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने जनवरी में धुमाकोट के निकट हुई बस दुर्घटना के बाद अपनी निधि से राज्य में तीन आईसीयू केंद्र व वेंटिलेटर सुविधाएं देने की घोषणा की थी। बलूनी ने बताया कि उन्होंने इसके लिए कुछ समय पूर्व बजट आवंटित भी कर दिया था। अब तीनों केंद्रों के नये साल में चालू होने की उम्मीद  है।
बकौल बलूनी, उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए मैं कृत संकल्प हूं। इसी के चलते सबसे पहले आईसीयू खोलने के लिए प्राथमिकता दी है। खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों को सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं दिलवाने के लिए मैं लगातार काम करता रहूंगा। बलूनी ने बताया कि उनकी राज्य के और कई प्रमुख अस्पतालों को आईसीयू से जोड़ने की योजना है।

No comments:

Post a Comment