Wednesday 3 October 2018

UP TET 2018: उम्मीदवार न हो परेशान, चलने लगी यूपी टीईटी वेबसाइट


उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा 2018 के लिए वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in  चलने लगी है। दऱअसल यूपीटीईटी की वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in  खोलने पर पहले मैसेज आ रहा था कि शाम 6 बजे के बाद वेबसाइट उपलब्ध होगी लकेिन अब यह चलने लगी है। दऱअसल वेबसाइट के सर्वर को नए सर्वर पर माइग्रेशन किया जा रहा था। हालांकि वेबसाइट रात 12 से 12:30 तक मेंटेनेंस में रहेगी।

उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। माना जा रहा है कि अभी 80 फीसदी अभ्यर्थी फार्म जमा नहीं कर पाए हैं। कई दिनों से यूपी टीईटी में आवेदन को लेकर अभ्यर्थी परेशान थे। तय समयसारिणी के मुताबित पंजीकरण 4 अक्टूबर शाम छह बजे तक होंगे। वहीं आवेदन शुल्क 5 अक्टूबर तक लिया जाएगा। इसके बाद आवेदन पत्र भर कर प्रिंट लेने की अंतिम तारीख 6 अक्टूबर है।  टीईटी-18 के लिए 18 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू हुए थे। शुरुआती दो-तीन दिनों में लगभग 2.5 लाख लोग ही आवेदन कर पाए हैं।


No comments:

Post a Comment