कैमरे में कैद हुई केदारनाथ मंदिर की भव्य छटा
जून
2013 की भीषण आपदा में तहस-नहस हुई बाबा केदारनाथ की नगरी कुछ ही सालों
में इतनी बदल जाएगी किसी ने सोचा नहीं होगा। खासकर इन तस्वीरों को देखने के
बाद तो कोई भी यह यकीन नहीं करेगा। केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने से पहले
धाम की भव्य तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं। केदारनाथ धाम में कई तरह के
बदलाव हो गए। यकीनन इस बार धाम आने वाले श्रद्धालुओं को यह एक नए अवतार में
दिखेंगे।
रात
में लेजर लाइट से चमकते केदारनाथ मंदिर की ऐसी तस्वीरें पहले कभी नहीं
देखी होंगी। 29 अप्रैल को भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए
खोल दिए जाएंगे। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के दौरान आयोजित लेजर शो का
आयोजन रखा गया है। इसका मकसद केदारधाम के कपाटोत्सव के रहस्य को पूरी
दुनियां के सामने रखना है।
इस बार श्रद्धालुओं के लिए लेजर शो होगा आकर्षण का केंद्र
भगवान
शिव और केदारनाथ महात्मय पर आधारित लेजर शो में महाभारत काल की अद्भुत और
रहस्यमयी गाथा का जिक्र होगा। करीब 35 मिनट के इस लेजर शो तैयारियां पूरी
हो गयी हैं। बाबा के एनआरआई भक्त के सौजन्य से केदारपुरी में कपाट खुलने के
एक हफ्ते तक हर शाम एक लेजर शो होगा।
पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे पर असमंजस बरबरार
केदारनाथ
धाम के कपाट खुलने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे या नहीं इस
पर अभी असमंजस बना हुआ है। सरकारी प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा कि इस संदर्भ
में अभी तक पीएमओ से कोई कार्यक्रम नहीं आया है। जबकि उनके न आने को लेकर
भी अभी तक कोई स्पष्ट निर्देश नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि केदारधाम के
कपाट खुलने के अवसर पर कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के पहुंचने का
कार्यक्रम है। अलग अलग राज्यों के सीएम अलग अलग दिन केदारनाथ धाम में दर्शन
के लिए पहुंचेंगे।
भक्तों को इस बार कई चमत्कार दिखेंगे
बाबा
केदार के दर्शनों को आने वाले भक्तों को इस बार केदारनाथ में कई चमत्कार
दिखेंगे। केदारनाथ धाम में कई तरह के बदलाव हो गए। यकीनन इस बार धाम आने
वाले श्रद्धालुओं को यह एक नए अवतार में दिखेंगे। कपाट खुलने से पहले धाम
में पुनर्निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। इस बार केदारनाथ
में कई ऐसे आकर्षण हैं जो तीर्थयात्रियों का ध्यान अपनी ओर खींचेंगे।
10 लाख यात्रियों को केदारनाथ पहुंचाने का लक्ष्य
No comments:
Post a Comment