शिक्षक
और मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों के रूप में करियर की संभावनाएं तलाश रहे
बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग बंपर
भर्तियां निकालने जा रहा है।
इसमें एलटी के साथ ही वीडीओ, वीपीडीओ, सहायक
लेखाकार, कनिष्ठ सहायक, आईटीआई अनुदेशक के पद शामिल हैं। रिक्त पदों की
संख्या करीब 1800 है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को नई भर्ती के लिए कई विभागों
का प्रस्ताव मिल चुका है। आयोग के सचिव संतोष बडोनी के मुताबिक नवंबर में
आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सभी फार्म ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। इस
बार ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पद के लिए कला वर्ग से स्नातक भी आवेदन कर
सकेंगे। हालांकि ग्राम विकास अधिकारी को अब भी विज्ञान और कामर्स स्नातक ही
फार्म भरेंगे।
रिक्त पद
एलटी - 921 (स्नातक, बीएड, टीईटी- सीटीईटी 2)
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी -236 (स्नातक)
ग्राम विकास अधिकारी - 186 (स्नातक-साइंस, कामर्स व कृषि)
आईटीआई अनुदेशक - 110 ( संबंधित विषय में डिप्लोमा या बीटेक)
कनिष्ठ सहायक - 200 (12वीं)
सहायक लेखाकार -150 (स्नातक- कार्म्स वर्ग)
एलटी - 921 (स्नातक, बीएड, टीईटी- सीटीईटी 2)
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी -236 (स्नातक)
ग्राम विकास अधिकारी - 186 (स्नातक-साइंस, कामर्स व कृषि)
आईटीआई अनुदेशक - 110 ( संबंधित विषय में डिप्लोमा या बीटेक)
कनिष्ठ सहायक - 200 (12वीं)
सहायक लेखाकार -150 (स्नातक- कार्म्स वर्ग)
No comments:
Post a Comment