Sunday, 3 June 2018

CTET 2018: 22 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू, 16 सितंबर को होगा एग्जाम

CTET 2018: बोर्ड ने जानकारी दी है कि एप्लिकेशन फीस विंडो को 21 जुलाई दोपहर 3.30 बजे तक ओपन रखा जाएगा. इस साल देश के 92 शहरों में CTET का एग्जाम लिया जाएगा.

CTET 2018 on 16th September; Know Notification Registration in detail
CTET 2018: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) 16 सितंबर को सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) लेगा. एग्जाम के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन अप्लाई करने की शुरुआत 22 जून से होगी. कैंडिडेट्स को 17 जुलाई तक ऑनलाइन एप्लिकेशन अप्लाई करने का मौका दिया जाएगा.

बोर्ड ने जानकारी दी है कि एप्लिकेशन फीस विंडो को 21 जुलाई दोपहर 3.30 बजे तक ओपन रखा जाएगा. इस साल देश के 92 शहरों में CTET का एग्जाम लिया जाएगा.
CTET 2018: एग्जाम पैटर्न
पेपर 1 उन कैंडिडेट्स के लिए रखा जाएगा जो कि क्लास 1 से लेकर 5 तक के टीचर बनना चाहते हैं. जबकि पेपर 2 उन कैंडिडेट्स से लिया जाएगा जो कि क्लास 6 से लेकर 8 तक के टीचर बनना चाहते हैं.

एग्जामिनेशन: पेपर 2- सुबह 9:30 से 12 बजे तक
पेपर 1- दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक

एप्लिकेशन फीस: General/OBC कैटगरी- इन कैंडिडेट्स को पेपर 1 अप्लाई करने के लिए 600 रुपये फीस देनी होगी. अगर कैंडिडेट्स पेपर 1 और पेपर 2 दोनों अप्लाई करना चाहता है तो उसे 1,000 रुपये फीस देनी होगी.


SC/ST/Differently-abled- इन कैंडिडेट्स को एक पेपर के लिए 300 रुपये फीस देनी होगी. अगर ये कैंडिडेट दोनों पेपर के लिए अप्लाई करते हैं तो 500 रुपये फीस देनी होगी.

जरूरी डेट्स: एप्लिकेशन अप्लाई करने की शुरुआत- 22 जून
एप्लिकेशन अप्लाई करने की आखिरी तारीख- 17 जुलाई
CTET 2018 एग्जाम- 16 सितंबर

एप्लिकेशन के लिए फीस ऑनलाइन पे की जा सकती है.

No comments:

Post a Comment