भाजपा
सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि भाजपा
फिल्म ‘केदारनाथ’ को किसी सूरत में उत्तराखंड में रिलीज नहीं होने देगी।
उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें जानबूझकर लव जेहाद को बढ़ावा देने वाले दृश्य
फिल्माये गए हैं। सांसद निशंक ने गुरुवार को नगर पालिका चुनाव के लिए
प्रचार के तहत भाजपा प्रत्याशी अंबरीश गर्ग के लिए समर्थन जुटाया। इस दौरान
पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि केदारनाथ में वर्ष 2013 में आई भयंकर
आपदा में सैकड़ों लोगों की जान गई थी। साथ ही अरबों की संपत्ति का नुकसान
हुआ था। उन्होंने कहा कि हाल में एक कंपनी ने केदारनाथ त्रासदी पर एक फिल्म
बनाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्माता कंपनी ने फिल्म को सनसनीखेज
बनाने के लिए इसमें अपनी तरफ से जो तथ्य डाले हैं, उनसे फिल्म न सिर्फ
हकीकत से पूरी तरह दूर हो गई है, बल्कि कुछ दृश्य आपत्तिजनक भी हैं। फिल्म
के कुछ दृश्यों से लव जेहाद को बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि केदारनाथ पर इस
तरह की फिल्म दिखाने से हिंदू समाज की आस्था को चोट पहुंचेगी। उन्होंने कहा
कि भाजपा इस फिल्म को उत्तराखंड में प्रदर्शित नहीं होने देगी। उन्होंने
बाद में नगर में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में वोट भी मांगे।
No comments:
Post a Comment