Friday, 20 April 2018

हर नवजात बच्ची की 11,000 रुपये की एफडी कराएगी ऑक्सी

  • ऑक्सी के मुताबिक इस योजना का मकसद देश में लिंगानुपात के अंतर को कम करना है
  • कंपनी की इस योजना का फायदा उठाने के लिए गर्भवती मां को रजिस्ट्रेशन कराना होगा
  • माता-पिता के धर्म, सामाजिक स्थिति या भौगोलिक स्थिति इत्यादि के भेदभाव से परे सभी को दिया जाएगा
  • FD को बच्ची के आधार कार्ड और बैंक खाते से जोड़ा जाएगा, 18 वर्ष की होने पर रुपये निकाल सकेगी

major healthcare company oxxy announces rs 11,000 fd for every newborn girl
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली
हेल्थकेयर क्षेत्र में काम करने वाली प्रमुख कंपनी ऑक्सी ने कहा कि वह देश में जन्म लेने वाली हर नवजात बच्ची के नाम पर 11,000 रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कराएगी। इसका मकसद देश में लिंगानुपात के अंतर को कम करना और नई जन्म लेने वाली लड़की की शिक्षा और पेशेवर लक्ष्यों को पाने में मदद करना है। ऑक्सी ने एक बयान में कहा कि वह 'ऑक्सी कन्या शिशु विकास कार्यक्रम' के तहत देशभर में इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले माता-पिता को बच्ची के जन्म के वक्त 11,000 रुपये की FD देगी। उसने कहा, 'इसे माता-पिता के धर्म, सामाजिक स्थिति या भौगोलिक स्थिति इत्यादि के भेदभाव से परे सभी को दिया जाएगा।' इस कार्यक्रम को लड़कियों को वित्तीय रूप से स्वतंत्र बनाने के लिए तैयार किया गया है।


No comments:

Post a Comment