Thursday, 27 December 2012

UTET Examination 24 February 2013 उत्तराखण्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) परीक्षा 24 फरवरी 2013 को

pahar1news- सरकार एक बार फिर(यूटीईटी)  आयोजित कर प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में  शिक्षकों की भर्ती को क्रमश: टीईटी और टीईटी-दो परीक्षा अब साथ आयोजित करेगा, परिक्षा 24 फरवरी 2013 को राज्य के विभिन्न सेंटर पर होगी।
  

Friday, 14 December 2012

बीटीसी धारकों को छूट नहीं





नैनीताल : हाई कोर्ट ने शिक्षा मित्रों की याचिका पर महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए बीटीसी धारक शिक्षकों को सहायक अध्यापक भर्ती में शिक्षक पात्रता परीक्षा से छूट देने संबंधी शासनादेश को संविधान के खिलाफ करार दिया है।

Thursday, 13 December 2012

उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग में कनिष्ठ अभियंता यात्रिंक की भर्ती कुल रिक्त पद 52- अंतिम तिथि 6.1.2013

उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग में कनिष्ठ अभियंता सिविल की भर्ती कुल रिक्त पद 272- अंतिम तिथि 6.1.2013 Junior Civil Engineer Recruitment in Uttarakhand Public Works Department total 272 vacant posts - Last Date 01.06.2013

उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग में  कनिष्ठ अभियंता  सिविल की भर्ती कुल रिक्त पद 272- अंतिम तिथि 6.1.2013

Saturday, 8 December 2012

श्रीनगर (ग) का मेडिकल कालेज बिकने को तैयार

पिंड छुड़ाने की फिराक में है राज्य सरकार
सुधीर उनियाल, श्रीनगर (ग))-पूर्व मुख्यमंत्री जनरल भुवन चंद्र खंडूरी का ड्रीम प्रोजेक्ट यानि राजकीय मेडिकल कालेज र्शीनगर बिकने को तैयार है। संभव है कि केंद्रीय विश्वविद्यालय इसका खरीदार बन जाए।

Monday, 3 December 2012

Uttarakhand High Court Clerks & Stenographers Posts esult 2012 is declared.Written Exam was conducted on 28 oct 2012.

GROUP C - group 10- (post code 25 -Village Development Officers ) results will be declared

उत्तराखंड सीधी भर्ती परीक्षा 2011 के अंतर्गत ग्रुप 10 में ग्राम्य विकास अधिकारी पद हेतु 4 मई 2011 के परीक्षा मे निम्नलिखित अभ्यथियों को सफल घोषित किया है। सफल अभ्यथियों की सूची के लिए यहां क्लिंक करे

Saturday, 24 November 2012

uttarakhand UKPSC invites applications for Cleaning & Food Inspector – 65 Posts

UKPSC invites applications for Cleaning & Food Inspector – 65 Posts Qualification: B.Sc, Diploma (Hygiene & Sanitation) Last Date: 21/12/2012

Thursday, 15 November 2012

Uttarakhand Forest Reserve (forest guard) Recruitment Examination lest date 30 nov 2011

वन आरक्षी सीधी भर्ती हेतु विज्ञप्ति, कार्यालय प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून वन प्रभाग, देहरादून

Monday, 12 November 2012

टीईटी और टीईटी-दो होंगे एक साथ



-टीईटी जारी रखने की अनुमति के बाद सरकार ने किया मंथन शुरू -बीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों को राहत, प्राइमरी शिक्षक बनने का रास्ता खुला
देहरादून-प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती की आस

Saturday, 10 November 2012

झिलमिल दिवा जगी गैनी फिर-

 pahar1news ..झिलमिल-झिलमिल दिवा जगी गैनी फिर बौड़ी ऐगे बग्वाल.. गढ़वाली गीत की ये पंक्तियां बग्वाल यानी दीपावली के शुभागमन का रैबार (संदेश) देती हैं। गढ़वाल में दीवाली मनाने के तरीके बेहद खास हैं।

Monday, 5 November 2012

हाईस्कूल व इंटर पास बन सकेंगे इंजीनियर

हल्द्वानी:हाईस्कूल व इंटरमीडिएट पास छात्र भी अब आटोमोबाइल इंजीनियर बन सकेंगे। इसके लिए उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) व मारुति कंपनी के बीच करार हुआ है।

Saturday, 3 November 2012

गली से भारतीय टीम तक का सफर

अल्मोड़ा -एकता बिष्ट ने अल्मोड़ा के खजांची मुहल्ले में अपने साथियों के साथ प्लास्टिक और रबर की गेंद से शुरुआत की और फिर अल्मोड़ा के छोटे से स्टेडियम में प्रैक्टिस करके

Friday, 2 November 2012

हाईस्कूल व इंटर पास बन सकेंगे इंजीनियर

हल्द्वानी:हाईस्कूल व इंटरमीडिएट पास छात्र भी अब आटोमोबाइल इंजीनियर बन सकेंगे। इसके लिए उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) व मारुति कंपनी के बीच करार हुआ है। चयनित छात्रों को कंपनी अपने खर्चे पर प्रशिक्षण देगी। प्रशिक्षण अवधि में छात्रों को वेतन भी मिलेगा। साथ ही मुक्त विवि उन्हें डिप्लोमा देगा।

Ayurvedic Pharmacist counseling Uttarakhand 2012-13

Wednesday, 31 October 2012

महिला समाख्या विभाग ,देहरादून महिला अभ्यथियों से निम्न पदों पर आवेदन पत्र आमत्रिंत करता है ।

वाह रे उत्तऱाखंड उत्तराखंड लोक सेवा आयोग

- उत्तराखंड की सबसे बड़ी परीक्षा PCS-2010 (Main) Exam का सफल अभ्यथियों से मुख्य परीक्षा हेतु आनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित करने के तिथि 30 oct 2012 से 15 nov 2012 तक है दिया गया लेकिन अफसोस दी गयी आनलाइन साइड मे दिया गया लिँक जिस पर आवेदन करना है अभी तक बना ही नही । https://ukpscappl.gov.in/ukpsc............

PCS-2010 (Main) Exam invite applications for the exam online from 15 nov 2012 to 30 oct 2012 to date.

उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा.)परीक्षा 2010 का आयोजन दिनांक 8 जनवरी 2012 को किया गया निम्नलिखित अभ्यथियों को मुख्य परीक्षा हेतु सफल घोषित किया है। सफल अभ्यथियों को मुख्य परीक्षा हेतु आनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित करने के तिथि 30 oct 2012 से 15 nov 2012 तक है ।

Tuesday, 30 October 2012

Group C recruitment examination -2011 ( under Group 28 of the written test scheduled on November 4, the test center list

समुह ग सम्मिलित भर्ती परीक्षा -2011 के (दितीय चरण) के अन्तर्गत ग्रुप 28 की लिखित परीक्षा 4 नवबंर को होनी वाली परीक्षा के केद्र की सूची -

Thursday, 18 October 2012

हरिद्वार में सेना भर्ती रैली 29 अक्टूबर, 2012 से 06 नवम्बर तक

हरिद्वार- सेना भर्ती रैली 29 अक्टूबर, 2012 से 06 नवम्बर, 2012 तक ऋषिकुल मैदान, भल्ला इन्टर कालेज ग्राउन्ड, भल्ला पार्क स्थित क्रिकेट स्टेडियम निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। सेना भर्ती रैली के नोडल अधिकारी डा. आनन्द श्रीवास्तव अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) हरिद्वार होंगे। भर्ती के दौरान प्रतिभागियांे एवं जन साधारण में आवश्यक सन्देश प्रसारित करने, भर्ती रैली स्थल की आवश्यकतानुसार बैरिकेटिंग सेना द्वारा स्वयं की जायेगी।

Tuesday, 9 October 2012

35 फीसद से ज्यादा आबादी ने छोड़ा उत्तराखंड!

अरविन्द शेखर देहरादून।- राज्य गठन के बाद से उत्तराखंड में पलायन की समस्या ने भयावह रूप ले लिया है

Hemwati Nandan Bahuguna Garhwal University .-M.Ed. Admission 2012-13 Notice

एम0एड0 प्रवेश सूचना, सत्र्-2012-13 -विश्वविद्यालय बेवासाइड से भी आवेदन पत्र प्राप्त किये जा सकते हैं,
http://hnbgu.ac.in/index.php?option=com_content&view=article&id=600&Itemid=1158
विश्वविद्यालय द्वारा  सत्र् 2012-2013 के लिए एम0एड0 पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा दिनांक 28 अक्टुबर, 2012, रविवार को आयोजित की जा रही है।

Tuesday, 2 October 2012

uttarakhand LT grade teacher waiting list 2010-11 ..

उत्तराखंड अधिनस्थ सेवा चयन बोर्ड की प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक परीक्षा (टीजीटी) की भर्ती परिक्षा 2010 के अंतर्गत संभावित प्रतिक्षा सूची-

Sunday, 30 September 2012

HNBGU has announced the B.Ed. Entrance Test 2012 Results. --click the link

HNBGU has announced the B.Ed. Entrance Test 2012 Results. --click the link
http://www.hnbgu.ac.in/BEDresult2012.php
काॅउन्सिलिंग वर्ष-2012  की बी0एड0 प्रवेश परीक्षा में प्राप्तांकों की वरीयता पर 09 अक्टूबर, 2012
मंगलवार को  प्रातः 11.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक विश्वविद्यालय के केन्द्रीय पुस्तकालय, बिड़ला
परिसर, श्रीनगर में होगी। 

Thursday, 20 September 2012

स्थायी और मूल निवास में कोई अंतर नहीं : हाईकोर्ट

नैनीताल। हाईकोर्ट ने साफ किया है कि स्थायी निवास, साधारण निवास और मूल निवास एक ही बात है।

Monday, 17 September 2012

ग्राम पंचायत विकास अधिकारी परीक्षा अब 21 अक्टूबर को

देहरादून -23 सितंबर को होने वाली ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की परीक्षा अब 21 अक्टूबर को होगी।

Wednesday, 12 September 2012

नायब तहसीलदार और ग्राम विकास अधिकारी की 23 सितम्बर को होने वाली परीक्षाएं होगी स्थगित ।


ग्राम विकास एवं पंचायती राज मंत्री प्रीतम सिंह ने शासन व निदेशालय स्तर के अधिकारियों को युवाओं के हित को देखते हुए 23 सितम्बर को होने वाली नायब तहसीलदार और ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षाएं स्थगित करने के मौखिक निर्देश दिए हैं।

Tuesday, 11 September 2012

स्कॉलरशिप से स्टडी

महंगी पढ़ाई की वजह से होनहार स्टूडेंट्स को कई बार मौका मिलने के बावजूद अपना पसंदीदा कोर्स छोड़ना पड़ता है। हालांकि रियायती दरों पर एजुकेशन लोन भी ऐसे स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध है

Tuesday, 4 September 2012

Allowance to the unemployed in Uttarakhand,उत्तराखंड में बेरोजगारों को भत्ता,

एक परिवार से एक ही को मिलेगा भत्ता, इंटरमीडिएट पास बेरोजगार को 500 रुपये, स्नातक को 750 रुपये व स्नातकोत्तर को 1000 रुपये प्रतिमाह भत्ते के रूप में दिया जाएगा।

Saturday, 1 September 2012

result -Samuh-g uttarakhand, (group 19 , post code 22) and (group 08 , post code 09) )

उत्तराखंड सीधी भर्ती परीक्षा 2011 के अंतर्गत ग्रुप 19 (कोड़ 27 ) पद- राजकीय प्रवेक्षक, अंतर्गत ग्रुप 08 (कोड़ 09 )विभाग प्राविधिक शिक्षा विभाग में अर्ह अभ्यथियों की सूची

Friday, 31 August 2012

result -Samuh-g uttarakhand, (group 10 , post code 25 ) Gram Vikas Adhikari list

उत्तराखंड सीधी भर्ती परीक्षा 2011 के अंतर्गत ग्रुप 10 में ग्राम्य विकास अधिकारी पद हेतु 4 मई 2011 के परीक्षा मे सम्मलित अभ्यथियों के प्राप्ताकों के आधार पर पद (कोड़ 21 )ग्राम्य विकास अधिकारी पद हेतु शाररिंक परीक्षा अर्ह अभ्यथियों की सूची

Tuesday, 28 August 2012

Uttarakhand SAMUH-'G' (group 23 results will be declared )

SSC FCI Recruitment 2012-2013 for Assistant Grade 3, number of 6545 vacancies






pahar1news-कमर्चारी चयन आयोग (एसएससी) ने भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) में सहायक ग्रेड-3 के 6545 रिक्त पदों की नियुक्ति के‌ लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये आवेदन एफसीआई के पांच जोन उत्तरी, दक्षिणी, पूर्व, पश्चिम और उत्तर पश्चिम के लिए मांगे गए हैं।
रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन देखने के‌ लिए क्लिक करें-http:ssconline.nic.in
इन पदों के लिए पे स्केल 9300-22940 रुपये रखी गई है। एसएससी की वेबसाइट पर जाकर आवेदक इन पदों के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 सितंबर 2012 है। आवेदन से संबंधित विस्तृत विवरण के लिए 25 अगस्त 2012 का 'रोजगार समाचार' देखें।

Uttarakhand SAMUH- 'G' (GROUP- 01 and group 26 results will be declared )


Wednesday, 22 August 2012

40 years Age for government jobs in Uttarakhand,उत्तराखण्ड में सरकारी नौकरी के लिए आयुसीमा 40 वर्ष हुई

देहरादून। सचिवालय में आज कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। जिनमें सरकारी नौकरी के लिए ओवदन की आयुसीमा 35 से बढ़ाकर 40 करने, समूह ‘ग’ की परीक्षा में एक ही प्रश्नपत्र सामान्य ज्ञान की परीक्षा, छह अस्पतालों में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती और पं दीन दयान विश्वविद्यालय का नाम श्रीदेव सुमन के नाम पर किये जाने जैसे कई अन्य फैसले शामिल हैं। यह जानकारी मुख्य सचिव आलोक कुमार ने बैठक के बाद एक प्रेस वार्ता के माध्यम से दी।

Monday, 20 August 2012

बैंकों में नौकरी के सुनहरा अवसर

 7,740 पदों पर भर्तियां होनी हैं. ,लिखित परीक्षा : 7 अक्टूबर और 14 अक्टूबर, 2012

Wednesday, 15 August 2012

Uttarakhand ITI Online Counselling Schedule....

उत्तराखंड  आईटीआई संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2012 -13 में आनलाईन काउंसलिंग के माध्यम से प्रदेश राजकीय औद्योगिक संस्थान में प्रवेश हेतु सूचना -

Group c - group 21 (post code 30) results will be declared

 -समूह ग: के ग्रुप 21 के पद कोड 30 सिचाई विभाग में चयन का परिणाम घोषित-

Saturday, 11 August 2012

Indian Postal Department, Uttarakhand in the recruitment of postal assistants .last date-1oct.2012

भारतीय डाक विभाग.उत्तराखंड मे  डाक सहायकों  के 82 पदों पर भर्ती  के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है .अंतिम 1 अक्टूबर 2012..

Thursday, 9 August 2012

18 नवंबर 2012 को होगी सीटीईटी परीक्षा

pahar1news-सीबीएसई 18 नवंबर को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का आयोजन करेगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 1 अगस्त से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा। इस बार  सीबीएसई ने ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया खत्म कर दी है।सीटीईटी में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थियों को www.cbse.nic.in और cbse.ctet.nic.in पर जाना होगा। ऑनलाइन कन्फर्मेशन पेज हासिल करने की अंतिम तिथि 7 सितंबर है। परीक्षा 18 नवंबर को दो पालियों में सुबह 10.30 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 1.30 बजे से तीन बजे तक होगी।

Monday, 6 August 2012

लोअर पीसीएस की मुख्य परीक्षा 18 अगस्त को

हरिद्वार। लोअर पीसीएस की मुख्य परीक्षा 18 अगस्त को होगी। इस परीक्षा के लिए प्रदेश में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

Thursday, 26 July 2012

144 Vaccancies for Bed Lecturers and other staff in Govt.Colleges of Uttarakhand

144 Vaccancies for   Bed Lecturers and other staff in self financed Govt .Colleges of Uttarakhand for 2012-2013 session. Vaccancy for Lecturers and other staff for Self finance B.Ed 2012-2013 Session 

Sunday, 22 July 2012

उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा.)परीक्षा 2010 का आयोजन दिनांक 8 जनवरी 2012 को किया गया निम्नलिखित अभ्यथियों को मुख्य परीक्षा हेतु सफल घोषित किया है।

उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा.)परीक्षा 2010 का आयोजन दिनांक 8 जनवरी 2012 को किया गया निम्नलिखित अभ्यथियों को मुख्य परीक्षा हेतु सफल घोषित किया है। सफल अभ्यथियों की सूची के लिए यहां क्लिंक करे

उत्तराखंड प्री एएनएम एवं जीएनएम शैक्षणिक सत्र 2012-13 की प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित-

उत्तराखंड प्री एएनएम एवं जीएनएम शैक्षणिक सत्र 2012-13 की प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित-पूरी जानकारी के लिए यहां पर क्लिंक करे

Saturday, 21 July 2012

‘मिस उत्तराखंड’ 2012 रजिस्ट्रेशन शुरु आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई



देहरादून। उत्तराखंड की सबसे खूबसूरतयुवती का चुनाव करने वाला मंच मिस उत्तराखंड अब फिल्मी फलक पर छाने की चाहत रखने वाली युवतियों के लिए बालीवुड के रास्ते भी खोलेगा।

Monday, 16 July 2012

उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज (जू.डि.) हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है अंतिम तिथि-16 august 2012


उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज (जू.डि.)  हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है
अंतिम तिथि-16 august 2012

पीसीएस-प्री परिणाम अगले सप्ताह


हरिद्वार: पिछले सात महीने से पीसीएस - प्री परीक्षा रिजल्ट का इंतजार कर रहे प्रदेश व अन्य राज्यों के परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी है।

Sunday, 15 July 2012

विशिष्ट बीटीसी का इंतजार खत्म

देहरादून। विशिष्ट बीटीसी के 2253 पदों के लिए नियुक्ति विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।

Saturday, 14 July 2012

शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर विवाद

देहरादून। राज्य के 2253 युवाओं के शिक्षक बनने की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही विवादों में फंसती नजर आ रही है।

Wednesday, 11 July 2012

बल्ली सिंह चीमा: खेतों में कविताएं बोता कवि

उत्तराखंड के जिला ऊधमसिंह नगर का कस्बा काशीपुर. यहां अवैध खनन माफियाओं का एक इलाका है

Friday, 6 July 2012

पहाडि़यों ने बनाया जापानियों को बटर चिकन का दीवाना

उत्तराखंड का टिहरी जिला. यहां पंगरियाना, बागर, बड़ियार और सरपोली गांवों के ज्‍यादातर युवा आज जापान में शेफ के रूप में काम कर रहे हैं. वे भारतीय व्यंजनों से जापानियों की स्वाद-ग्रंथियों को छेड़ रहे हैं और इस तरह खुद सफलता का स्वाद चख रहे हैं.

Monday, 2 July 2012

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सिविल न्यायालय लिपिक वर्गीय सेवा परीक्षा -अन्तिम तिथि - 30 july 2012

माननीय उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय नैनीताल उत्तराखण्ड अधीनस्थ सिविल न्यायालय लिपिक वर्गीय सेवा परीक्षा - 2012 आवेदन पत्र स्वीकार किये जाने की अन्तिम तिथि - 30july 2012 रिक्तियों की संख्या: रिक्तियों की कुल अनुमानित संख्या 288 है। जिसमें 170 लिपिक वर्गीय पदों हेतु एवं 118 आशुलिपिक पदों हेतु है। फार्म और जानकारी के लिए क्लिक करे- http://highcourtofuttarakhand.gov.in/recruitment/view/14

Friday, 29 June 2012

तकनीकी विवि में प्रवेश 27 से शुरु ,जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय साढ़े चार लाख रुपये से कम नहीं ली जाएगी ट्यूशन फीस

 देहरादून: तकनीकी विवि के अंतर्गत शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं तो तैयार रहिए, विवि में आगामी 27 जून से प्रवेश प्रक्रिया शुरू  हैं।

Tuesday, 26 June 2012

Combined State Engineering Services Exam-2012 by Uttarakhand PSC Assistant Engineer : 199 posts in the disciplines of Civil/ Electrical/ Mechanical/ Agriculture in various departments,

(Uttarakhand) Combined State Engineering Services Exam-2012 by

Recruitment to the SSB,Assistant Sub-Inspector (Telecom,Head Constable (Telecom)

Applications are invited from male Indian citizens fulfilling the eligibility criteria for recruitment to the following posts in SSB : Assistant Sub-Inspector (Telecom)

उत्तराखंड ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) के 771 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमत्रिंत किये जाते है । अतिंम 16 july 2012


भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क माफ

देहरादून : सरकार ने बेरोजगारों को परीक्षा शुल्क माफ करने का तोहफा थमा दिया है।

इस साल पांच नए रोजगारपरक विषय

श्रीनगर गढ़वाल: एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि का नया शिक्षा सत्र 23 जुलाई से शुरू होगा।

Thursday, 7 June 2012

गढ़वाल विवि में 16 जुलाई से मिलेंगे प्रवेश फॉर्म


एलटी के लिए बढ़ जाएंगे आवेदक

रविंद्र बड़थ्वाल,देहरादून- सूबे में एलटी और प्रवक्ता के रिक्त तीन हजार से ज्यादा पदों पर जल्द भर्ती का ख्वाब देखने वालों को अभी इंतजार

बेरोजगारों के लिए प्रतियोगी परीक्षा मुफ्त

देहरादून-राज्य मंत्रिमंडल ने बुधवार को महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए राज्य लोक सेवा आयोग के दायरे से बाहर प्रतियोगी परीक्षाओं का शुल्क माफ करने पर मुहर लगा दी

Wednesday, 6 June 2012

उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन का सीएसईएसई-2012

इंजीनियरिंग में बेहतर जॉब के इच्छुक अभ्यर्थी इस प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं... अभ्यर्थी उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (यूकेपीएससी) द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होनेवाले कम्बाइंड स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम (सीएसईएसई) के लिए अप्लाई कर सकते हैं। सीएसईएसई - 2012 के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है।

Tuesday, 5 June 2012

Uttarakhand State Eligibility Test U-SET 2011-12

Kumaun University Nainital is going to conduct the first State Eligibility Test (U-SET) in Uttarakhand in 23 subjects in accordance with the pattern of the National Eligibility Test (NET). Click here to check the information brochure Note- There is no negative marking in the U-SET. 2- Where and when to get the form: From the designated post offices by paying Rs 40 and from 21st May, 2012 onwards. Check the list of post offices and the notification 3- Last date of the form submission through registered/speed post: 30th June 2012 4- Date of Exam: 15th July 2012

वीआईपी बीवियों को कौन चढ़ाएगा पहाड़


बिशन सिंह बोरा-सुखी शिक्षक- दुखी शिक्षक,वर्षों से अंगद की तरह पांव जमाकर बैठी हैं सुगम स्कूलों में

Tuesday, 29 May 2012

विशिष्ट बीटीसी की भर्ती प्रक्रिया रुकी

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद रुकी भर्ती प्रक्रिया,जनपदवार नए सिरे से किया जाएगा आकलन ,विशिष्ट बीटीसी की रिक्तियों का पुन: परीक्षण

Monday, 28 May 2012

बेरोजगारों को मिलेगा भत्ता

कैबिनेट की मंजूरी, कम से कम 12वीं पास स्थायी निवासियों को मिलेगा लाभ

Friday, 18 May 2012

तीन सौ युवा बनेंगे एलटी टीचर

देहरादून। शिक्षा विभाग में लोक सेवा आयोग से चयनित नवनियुक्त प्रवक्ता पहाड़ में सेवा को तैयार नहीं हैं।