Thursday, 16 August 2012

सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा स्थगित


हरिद्वार: सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा उत्तरकाशी में आई प्राकृतिक आपदा के चलते स्थगित कर दी गई है। परीक्षा का आयोजन 18 अगस्त हो होना था, लेकिन अब परीक्षा की नई तिथि तय की जाएगी। मंगलवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 18 अगस्त हो होने वाली अवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा को स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया। हाल ही में उत्तरकाशी जिले में आई प्राकृतिक आपदा के चलते परीक्षा को स्थगित किया है। आपदा के चलते कई जनप्रतिनिधियों ने परीक्षा को स्थगित करने की मांग की थी। उनका कहना था कि उत्तरकाशी में आपदा ने पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। इससे उत्तरकाशी के स्थानीय युवा जिन्होंने अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा फार्म भरा है, वह परीक्षा नहीं दे सकते। ऐसे में शासन के आदेश के बाद आयोग ने परीक्षा को अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दिया।

No comments:

Post a Comment