Monday, 17 September 2012

ग्राम पंचायत विकास अधिकारी परीक्षा अब 21 अक्टूबर को

देहरादून -23 सितंबर को होने वाली ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की परीक्षा अब 21 अक्टूबर को होगी।
अपरिहार्य कारणों से परीक्षा आयोजन की तिथि बढ़ाई गई है। पहले 23 सितंबर को होनी थी लिखित परीक्षा- पंचायतीराज निदेशक सीएस नपलच्याल के मुताबिक 20 जून 2012 को रिक्त पदों की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी। इसमें परीक्षा की दिनांक 23 सितंबर तय की गई थी। कुछ अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए गए हैं, लेकिन अब अपरिहार्य कारणों से परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाई जा रही है। उन्होंने बताया कि परीक्षा अब 21 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के शेष नियम पूर्ववत रहेंगे। जिन अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र मिल चुके हैं, वह परीक्षा तिथि में संशोधन के अनुरूप ही कार्रवाई करें।

No comments:

Post a Comment