pahar1news-सीबीएसई 18 नवंबर को केंद्रीय शिक्षक पात्रता
परीक्षा (सीटीईटी) का आयोजन करेगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 1 अगस्त से शुरू
होकर 31 अगस्त तक चलेगा। इस बार सीबीएसई ने ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया
खत्म कर दी है।सीटीईटी में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थियों को www.cbse.nic.in और
cbse.ctet.nic.in पर जाना होगा। ऑनलाइन कन्फर्मेशन पेज हासिल करने की अंतिम
तिथि 7 सितंबर है। परीक्षा 18 नवंबर को दो पालियों में सुबह 10.30 बजे से
12 बजे तक और दोपहर 1.30 बजे से तीन बजे तक होगी।
| |
No comments:
Post a Comment