हरिद्वार- सेना भर्ती रैली 29 अक्टूबर, 2012 से 06 नवम्बर, 2012 तक ऋषिकुल मैदान, भल्ला इन्टर कालेज ग्राउन्ड, भल्ला पार्क स्थित क्रिकेट स्टेडियम निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। सेना भर्ती रैली के नोडल अधिकारी डा. आनन्द श्रीवास्तव अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) हरिद्वार होंगे। भर्ती के दौरान प्रतिभागियांे एवं जन साधारण में आवश्यक सन्देश प्रसारित करने, भर्ती रैली स्थल की आवश्यकतानुसार बैरिकेटिंग सेना द्वारा स्वयं की जायेगी।
No comments:
Post a Comment