Saturday, 21 July 2012

‘मिस उत्तराखंड’ 2012 रजिस्ट्रेशन शुरु आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई



देहरादून। उत्तराखंड की सबसे खूबसूरतयुवती का चुनाव करने वाला मंच मिस उत्तराखंड अब फिल्मी फलक पर छाने की चाहत रखने वाली युवतियों के लिए बालीवुड के रास्ते भी खोलेगा।
प्रतियोगिता में मिस उत्तराखंड के अलावा इस बार मिस बालीवुड उत्तराखंडका भी चयन किया जाएगा। यह खिताब हासिल करने वाली युवती को फिल्मों में काम दिलाने का प्रयास किया जाएगा। लेकिन, यह मौका पाने के लिए बीस युवतियों को एक्टिंग, ड्रामा, डायलॉग डिलीवरी समेत कई चुनौतियों को पार करना होगा। प्रतियोगिता के आयोजक सिन्मिट कम्युनिकेशन के दिलीप सिंधी ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य माडलिंग में करियर बनाने की इच्छुक युवतियों को मंच प्रदान करना है। राजीव मित्तल ने बताया कि इस बार आयोजन को और अधिक ग्लैमरस बनाने के लिए मुंबई से एक्टर्स को बुलाने की कोशिश चल रही है। इसके अलावा इस बार आयोजन भी नए कलेवर में पेश किया जाएगा।
यूके और दुबई तक है धूम
देहरादून। दिलीप ने बताया कि कांटेस्ट के लिए इस बार उत्तराखंड के अलावा यूके और दुबई से भी उत्तराखंडी युवतियों के आवेदन मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 40 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। कुल आवेदनों में से 20 युवतियां चुनी जाएंगी। अलग-अलग राउंड से गुजरने के बाद इनका फाइनल सितंबर में होगा।
शंका-समाधान
यह कैसे तय किया जाता है कि भागीदारी निभाने वाली युवती उत्तराखंड की ही है?
-हाईस्कूल का सर्टिफिकेट देखने के साथ ही पैतृक आवास की जानकारी ली जाती है।
पात्रता के क्या आधार बिंदु हैं?
-युवती की आयु 26 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। 18 साल से कम उम्र होने पर अभिभावकों की सहमति जरूरी।
गलत जानकारी देने पर कार्रवाई का प्रावधान?
-किसी भी प्रकार की गलत जानकारी देने पर (बांड हस्ताक्षर के अनुसार) क्राउन और टाइटल छीन लिया जाएगा।
विवादों से बचने के लिए क्या है तैयारी?
- अधिक से अधिक सवाल-जवाब, अपने स्तर पर तहकीकात और चेतावनी।
इस वेबसाइट से करें फार्म डाउनलोड
http://scenarioxpertz.com/home/miss-uttarakhand-contest-2012

No comments:

Post a Comment