Monday, 11 June 2012

देवी की कसम तोड़ी हरक ने!


अनिल चंदोला, श्रीनगर राजनीति कब किससे क्या करा दे, कुछ कहा नहीं जा सकता। आमतौर पर नेता के वायदों और आश्वासनों की कोई गारंटी नहीं होती, लेकिन शनिवार को मंत्री पद संभालने वाले डॉ. हरक सिंह रावत ने अपनी कसम तोड़ दी। मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल रहे हरक सिंह ने कुछ समय पहले मंत्री पद नहीं संभालने के पीछे मां धारी देवी की कसम को कारण बताया था, शनिवार को उन्होंने यह कसम तोड़ मंत्री पद की शपथ ली। रुद्रप्रयाग से विधायक डा हरक सिंह रावत ने बीती 19 मार्च को कहा था कि उन्होंने मां धारी देवी के मंदिर में कभी मंत्री न बनने की कसम खाई है। उनके इस बयान को उस समय मुख्यमंत्री पद के लिए दबाव बनाने की कोशिश के तौर पर देखा गया। लेकिन, इसके बाद जब उन्होंने मंत्री पद नहीं लिया तो लगा कि वह अपनी कसम पर कायम हैं। शनिवार को मंत्री पद की शपथ लेने के बाद मंदिर के पुजारियों ने भी कहा कि राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए हरक सिंह रावत ने मां धारी देवी का नाम इस्तेमाल किया। हालांकि, धारी देवी पुजारी न्यास के पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि डॉ. रावत ने धारी देवी मंदिर में ऐसा कोई संकल्प नहीं लिया था।(साभार दैनिक जागरण)

No comments:

Post a Comment