Tuesday, 11 September 2012

स्कॉलरशिप से स्टडी

महंगी पढ़ाई की वजह से होनहार स्टूडेंट्स को कई बार मौका मिलने के बावजूद अपना पसंदीदा कोर्स छोड़ना पड़ता है। हालांकि रियायती दरों पर एजुकेशन लोन भी ऐसे स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध है
, पर बिना किसी गारंटी या जमानत के यह सुविधा आम लोगों को नहीं मिल पाती। ऐसे में देश - प्रदेश से लेकर विदेश तक , हर लेवल पर मौजूद स्कॉलरशिप काफी मददगार साबित होती हैं। 

स्कूल लेवल पर वजीफे
टाइम्स स्कॉलरशिप्स फॉर स्कूल स्टूडेंट्स
योग्यता : 12 वीं के स्टूडेंट्स
मकसद : प्रतिभा को बढ़ावा देना

संस्थान : द टाइम्स ऑफ इंडिया
वेबसाइट : http://timesofindia.indiatimes.com/timesscholar.cms

FAEA स्कॉलरशिप
योग्यता : सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछडे़ क्लास 12 वीं के स्टूडेंट्स
मकसद : कॉलेज की पढ़ाई
संस्थान : फाउं . फॉर अकैडमिक एक्सिलेंस एंड एक्सेस
वेबसाइट : http://www.faeaindia.org/

अवीवा यंग स्कॉलर हंट कॉन्टेस्ट
योग्यता : तीसरी और आठवीं क्लास के स्टूडेंट
मकसद : क्लिनिकल रिसर्च , मैनेजमेंट , एविएशन की डिग्री / डिप्लोमा
संस्थान : अवीवा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी
वेबसाइट : http://ibnlive.in.com/avivayoungscholar/

अमूल विद्याश्री ऐंड विद्याभूषण अवॉर्ड्स
योग्यता : 10 वीं और 12 वीं के बोर्ड एग्जाम के टॉपर
मकसद : हायर स्टडी में मदद
संस्थान : गुजरात कोऑपरे . मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन
वेबसाइट : http://www.amul.com/m/amul-vidya-shree-award-std-10

बायॉलजी स्कॉलरशिप्स
योग्यता : 12 वीं में बायॉलजी में बहुत अच्छे नंबर
मकसद : बायॉलजी में उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन
संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नॉलजी , मिनिस्ट्री ऑफ साइंस एंड टेक्नॉलजी , केंद्र सरकार
वेबसाइट : http://dbtindia.nic.in/uniquepage.asp?ID_PK=99

भास्कर जीनियस स्कॉलरशिप
योग्यता : क्लास 4 से 12 वीं तक के स्टूडेंट्स
मकसद : प्रतिभा को बढ़ावा देना
संस्थान : दैनिक भास्कर प्रकाशन समूह
वेबसाइट : http://www.bhaskargenius.org/

चाचा नेहरू स्कॉलरशिप
योग्यता : क्लास 9 से 12 वीं तक के स्टूडेंट्स
मकसद : प्रतिभावान स्टूडेंट्स को वित्तीय सहायता देना
संस्थान : एनसीईआरटी
वेबसाइट : http://www.ncert.nic.in/

स्कीम फॉर अर्ली अट्रैक्शन ऑफ टैलेंट
योग्यता : क्लास 6 से 10 वीं तक के स्टूडेंट्स
मकसद : विज्ञान में दिलचस्पी रखनेवाले युवाओं का उत्साह बढ़ाना
संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नॉलजी ,
केंद्र सरकार
वेबसाइट : http://www.serc-dst.org/inspire.pdf

गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप
योग्यता : कम - से - कम 60 फीसदी नंबर पानेवाली क्लास पहली से 12 वीं की स्टूडेंट्स के लिए
मकसद : लड़कियों की पढ़ाई के लिए
संस्थान : साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन , नई दिल्ली
वेबसाइट : http://www.sofworld.org/

कल्चरल टैलेंट सर्च स्कॉलरशिप
योग्यता : 10 से 14 साल की उम्र के किशोर
मकसद : विभिन्न कलाओं में प्रतिभा को बढ़ावा
संस्थान : सेंटर फॉर कल्चरल रिसोर्स ट्रेनिंग
वेबसाइट : http://www.ccrtindia.gov.in

IOCL स्कॉलरशिप
योग्यता : आईटीआई , इंजिनियरिंग , एमबीबीएस , एमबीए के फर्स्ट ईयर स्टूडेंट्स
मकसद : प्रफेशनल एजुकेशन के लिए वित्तीय सहायता
संस्थान : इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन
वेबसाइट : http://www.iocl.com/

मौलाना आजाद नैशनल स्कॉलरशिप
योग्यता : अल्पसंख्यक वर्ग की कम - से - कम 55 फीसदी नंबरों से 10 वीं पास लड़कियां
मकसद : अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं को शिक्षित बनाने में मदद
संस्थान : मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन
वेबसाइट : http://www.maef.nic.in/

नैशनल टैलंट सर्च एग्जामिनेशन
योग्यता : क्लास 8 में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स
मकसद : स्कूली टैलेंट को प्रोत्साहन
संस्थानः एनसीईआरटी
बेवसाइटः http://www.ncert.nic.in/

राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान
योग्यता : क्लास 9 से 12 वीं के स्टूडेंट्स के लिए
मकसद : संस्कृत में दिलचस्पी रखने वाले युवाओं को प्रोत्साहन
संस्थान : राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान
वेबसाइट : http://www.sanskrit.nic.in/

RBI यंग स्कॉलर अवॉर्ड
योग्यता : 18 साल या ज्यादा उम्र के 12 वीं पास युवा
मकसद : आर्थिक रूप से कमजोर होनहार युवाओं की पढ़ाई जारी रखने में मदद
संस्थान : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
वेबसाइट : http://ww.rbi.org.in/youngscholars.aspx

SIA यूथ स्कॉलरशिप
योग्यता : 85 फीसदी नंबरों सहित दसवीं पास
मकसद : सिंगापुर में प्री - यूनिवसिर्टी एजुकेशन के लिए
संस्थान : मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन , सिंगापुर
वेबसाइट : http://www.moe.gov.sg/education/scholarships/sia/

आई जीनियस स्कॉलरशिप
योग्यता : क्लास 3-8 वीं के स्टूडेंट्स
मकसद : मेधावी बच्चों को बढ़ावा
संस्थान : मैक्स न्यू यॉर्क लाइफ
वेबसाइट : http://www.igenius.org/

नैशनल स्कॉलरसिप फॉर पर्सन विद डिसेबिलिटीज़
योग्यता : क्लास 8 वीं से लेकर दूसरे कोर्स करने वाले स्पेशल स्टूडेंट्स
मकसद : विकलांग स्टूडेंट्स को पढ़ाई में मदद
संस्थान : नैशनल हैंडिकैप्ड फाइनैंस एंड डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन , मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस
वेबसाइट : http://www.socialjustice.nic.in/

CBSE मेरिट स्कॉलरशिप
योग्यता : 10 वीं में कम - से - कम 60 फीसदी नंबर
मकसद : युवतियों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना
संस्थान : सीबीएसई
वेबसाइट : http://cbse.nic.in/meritsc.htm

LIC  गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप
योग्यता : 60 फीसदी नंबरों से 12 वीं पास करनेवाले आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स
मकसद : प्रफेशनल कोसेर्ज के लिए
संस्थान : एलआईसी
वेबसाइट : http://www.licindia.in/

पोस्ट ग्रैजुएट कोर्स के लिए स्कॉलरशिप्स

ONGC  स्कॉलरशिप फॉर एससी एंड एसटी स्टूडेंट्स
योग्यता : एससी / एसटी के इंजिनियरिंग / एमबीए / मास्टर्स डिग्री कोर्स कर रहे स्टूडेंट्स
मकसद : समाज के कमजोर वर्ग के युवाओं को प्रोत्साहन
संस्थान : ओएनजीसी
वेबसाइट : http://www.ongcindia.com/

ब्रिटिश काउंसिल IELTS 
योग्यता : ग्रैजुएट होने के साथ वैलिड आईईएलटीएस स्कोर होना जरूरी
मकसद : विदेश में फुल टाइम पोस्ट ग्रैजुएट कोर्स के लिए
संस्थान : ब्रिटिश काउंसिल
वेबसाइटः http://www.britishcouncil.org/india-exams-ieltsscholarship-plan.htm

नैशनल मीन्स - कम - मेरिट स्कॉलरशिप (NMMS)
योग्यता : कम - से - कम 80 फीसदी नंबरों के साथ 12 वीं पास कर चुके ग्रैजुएशन के स्टूडेंट्स
मकसद : मेरिट में आनेवाले स्टूडेंट्स को बढ़ावा देने के लिए
संस्थान : मिनिस्ट्री ऑफ एचआरडी , केंद्र सरकार
वेबसाइट : http://mhrd.gov.in/sites/upload_files/ mhrd/files/ HE/ Scholarship /Guidelines- Collegestdnts.pdf

रतन टाटा ट्रस्ट स्कॉलरशिप
योग्यता : 12 वीं पास
मकसद : अंडर - ग्रैजुएट और पोस्ट - ग्रैजुएट कोर्सेज के लिए
संस्थान : सर रतन टाटा ट्रस्ट
वेबसाइट : http://www.srtt.org/individual_grants/education_grants.htm

कुछ और वजीफे

हुआवई मैत्री स्कॉलरशिप
योग्यता : 32 साल से कम उम्र और आकर्षक अकैडमिक रेकॉर्ड
मकसद : चीन में अंडर - ग्रैजुएट या पोस्ट - ग्रैजुएट स्टडीज
संस्थान : हुआवई कॉरपोरेशन , चीन
वेबसाइट : http://www.huaweischolarships.org/

ललित कला अकादमी स्कॉलरशिप
योग्यता : किसी कला में निपुण होना
मकसद : होनहार कलाकारों के लिए
संस्थान : ललित कला अकादमी
वेबसाइट : http://lalitkala.gov.in

ऑस्ट्रिया गवर्नमेंट स्कॉलरशिप
योग्यता : 55 फीसदी से ज्यादा नंबरों सहित टूरिजम / होटल मैनेजमेंट से ग्रैजुएट
मकसद : हायर एजुकेशन को बढ़ावा
संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन
वेबसाइट : www.education.nic.in

डॉ . मनमोहन सिंह स्कॉलरशिप
योग्यता : फर्स्ट डिविजन में मास्टर्स
मकसद : ब्रिटेन में हायर एजुकेशन
वेबसाइट : http://www.britishcouncil.org/india-scholarships

फेयर ऐंड लवली स्कॉलरशिप
योग्यता : 60 फीसदी नंबरों के साथ 12 वीं पास लड़कियां
मकसद : ग्रैजुएशन , पोस्ट - ग्रैजुएशन या डॉक्टरेट डिग्री कोर्स
संस्थान : फेयर एंड लवली फाउंडेशन
वेबसाइट : http://fairandlovely.in/fal_foundation/scholarship_eligibility.aspx

भारत पेट्रोलियम स्कॉलरशिप
योग्यता : 60 फीसदी नंबरों से ग्रैजुएट
मकसद : पोस्ट - ग्रैजुएशन कोर्सेज में मदद के लिए
संस्थान : भारत पेट्रोलियम
वेबसाइट : http://www.bharatpetroleum.com/

केसी महिंद्रा टैलेंट स्कॉलरशिप
योग्यता : 10 वीं या 12 वीं पास , किसी पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन मिल चुका हो
मकसद : प्रफेशनल ट्रेनिंग
संस्थान : केसी महिंद्रा एजुकेशन ट्रस्ट
वेबसाइटः www.mahindra.com/How-We-Help/Foundations

लेडी मेहरबाई टाटा स्कॉलरशिप
योग्यता : अच्छे नंबरों के साथ कम - से - कम ग्रैजुएट महिलाएं
मकसद : यूरोप या अमेरिका में हायर स्टडीज के लिए
संस्थान : लेडी मेहरबाई डी टाटा एजुकेशन ट्रस्ट
वेबसाइट : http://www.dorabjitatatrust.org/

यंग इंडिया फेलोशिप
योग्यता : ग्रैजुएट या पोस्ट ग्रैजुएट
मकसद : हायर एजुकेशन के साथ लीडरशिप क्वॉलिटी प्रदान करना
संस्थान : यंग इंडिया फेलोशिप
वेबसाइट : www.youngindiafellowship.com/

विदेशी सरकारों की स्कॉलरशिप्स

A*Star इंडिया यूथ स्कॉलरशिप
योग्यता : क्लास 7-8 में पढ़ रहे 14 से 16 साल के स्टूडेंट्स
मकसद : सिंगापुर में चार साल की स्टडी
संस्थान : मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन , सिंगापुर
वेबसाइटः http://www.moe.gov.sg/education/scholarships/astar/

हिंदू - हिटैची स्कॉलरशिप्स
योग्यता : बीई या बीएससी
मकसद : हिटैची लिमिटेड , जापान में टेक्निकल ट्रेनिंग की सुविधा मुहैया करना
संस्थान : द हिंदू
वेबसाइट : http://www.thehindu.com/multimedia/...%20/Hindu-Hitachi_pdf_276180a.pdf

बीडी बांगुर एंडोमेंट एजुके स्कॉलरशिप
योग्यता : साइंस , इंजिनियरिंग , ह्यूमैनिटीज़ , मेडिसिन , बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन सरीखे विषयों में डिग्री
मकसद : पोस्ट ग्रैजुएशन
संस्थान : बीडी बांगुर एंडोमेंट , ग्रेफाइट इंडिया लि .
वेबसाइट : www.bdbangurendowment.com

सर मथुरादास विस्संजी फाउं . स्कॉलरशिप्स
योग्यता : आकर्षक अकैडमिक रेकॉर्ड के साथ ग्रैजुएट
मकसद : पोस्ट ग्रैजुएशन / रिसर्च के लिए
संस्थान : सर मथुरादास विस्संजी फाउंडेशन
वेबसाइट : www.facebook.com/.../Sir-Mathuradas-Vissanji-Foundation

कैम्ब्रिज नेहरू स्कॉलरशिप्स
योग्यता : बेहतरीन अकैडमिक रेकॉर्ड के साथ ग्रैजुएट
मकसद : मास्टर्स डिग्री से रिसर्च तक में मदद
संस्थान : नेहरू ट्रस्ट फॉर कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी
वेबसाइट : www.cambridgetrusts.org/scholarships/scholarship/?award=43

ITC ओवरसीज स्कॉलरशिप्स
योग्यता : ब्रिटिश या अमेरिकी यूनिवर्सिटी में पोस्ट - ग्रैजुएशन के लिए एडमिशन मिल गया हो
मकसद : विदेश में हायर स्टडीज के लिए
संस्थान : आईटीसी लिमिटेड
वेबसाइट : www.educationobserver.com/scholarship/ITC_OVERSEAS_SCHOLARSHIPS.htm

जेएन टाटा स्कॉलरशिप्स
योग्यता : अच्छे नंबरों के साथ ग्रैजुएशन
मकसद : हायर स्टडीज के लिए
संस्थान : जेएन टाटा एंडोमेंट
वेबसाइट : www.dorabjitatatrust.org

इनलेक्स स्कॉलरशिप
योग्यता : अच्छे नंबरों के साथ ग्रैजुएट
मकसद : अमेरिका , ब्रिटेन सहित यूरोपीय देशों में पढ़ाई
संस्थान : इनलेक्स फाउंडेशन
वेबसाइट : www.inlaksfoundation.org

नानयांग टेक्नॉलजिकल यूनि स्कॉलरशिप
योग्यता : 12 वीं पास
मकसद : नानयांग टेक्नॉलजिकल यूनिवर्सिटी में अंडर - ग्रैजुएट कोर्स पूरा करने का मौका
संस्थान : नानयांग टेक्नॉलजिकल यूनिवर्सिटी, सिंगापुर
वेबसाइट : http://admissions.ntu.edu.sg/graduate/Pages/home.aspx

ब्रिटिश शेवनिंग स्कॉलरशिप
योग्यता : शानदार अकैडमिक रेकॉर्ड के साथ कम - से - कम ग्रैजुएट , 35 साल से कम उम्र
मकसद : ब्रिटेन में हायर स्टडीज़
संस्थान : ब्रिटिश काउंसिल डिविजन
वेबसाइट : www.britishcouncil.org/india

चाइनीज गवर्नमेंट स्कॉलरशिप
योग्यता : सीनियर सेकेंडरी से लेकर ग्रैजुएशन तक
मकसद : चीन में अंडर - ग्रैजुएट से लेकर मास्टर्स डिग्री स्तर तक की पढ़ाई
संस्थान : चाइनीज एजुकेशन मिनिस्ट्री , चीन
वेबसाइट : www.csc.edu.cn

फेलिक्स स्कॉलरशिप
योग्यता : आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स के लिए
मकसद : ब्रिटेन में पोस्ट ग्रैजुएट एजुकेशन
संस्थान : ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी , ब्रिटेन
वेबसाइट : www.felixscholarship.org

क्वींस यूनि . डॉ . अब्दुल कलाम स्कॉलरशिप
योग्यता : इंजिनियरिंग / टेक्नॉलजी में बैचलर्स डिग्री
मकसद : इंजिनियरिंग , टेक्नॉलजी आदि में क्वींस यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रैजुएशन करने वाले स्टूडेंट्स
संस्थान : क्वींस यूनिवर्सिटी , नॉर्दर्न आयरलैंड
वेबसाइट : www.qub.ac.uk

स्कॉटलैंड सल्टायर स्कॉलरशिप
योग्यता : बेहतरीन नंबरों सहित ग्रैजुएट
मकसद : स्कॉटलैंड में मास्टर्स डिग्री की पढ़ाई
संस्थान : स्कॉटलैंड गवर्नमेंट
वेबसाइट : www.scotlandscholarship.com

गेट्स कैम्ब्रिज स्कॉलरशिप
योग्यता : कम - से - कम ग्रैजुएट
मकसद : कैम्ब्रिज यूनि . में हायर स्टडीज के लिए
संस्थान : गेट्स एंड कैम्ब्रिज ट्रस्ट , ब्रिटेन
वेबसाइट : www.gatesscholar.org

कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप ऐंड फेलोशिप
योग्यता : बेहतरीन अकैडमिक रेकॉर्ड के साथ ग्रैजुएशन / मास्टर्स डिग्री
मकसद : मास्टर्स या रिसर्च डिग्री के लिए
संस्थान : मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमन रिसोर्स डिवेलपमेंट , केंद सरकार
वेबसाइट : www.csfp-online.org
www.britishcouncil.org/india

रोड्स स्कॉलरशिप्स
योग्यता : कम - से - कम ग्रैजुएट
मकसद : ऑक्सफर्ड यूनि . में मास्टर्स डिग्री की पढ़ाई
संस्थान : ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी , ब्रिटेन
वेबसाइट : www.rhodesscholarships-india.com

एवरेडी स्कॉलरशिप्स
योग्यता : फर्स्ट क्लास अकैडमिक रेकॉर्ड के साथ विदेशी यूनिवर्सिटी में एडमिशन होना जरूरी
मकसद : मैनेजमेंट , इलेक्ट्रो केमिस्ट्री , इंजिनियरिंग के क्षेत्र में हायर स्टडीज
संस्थान : एवरेडी वेलफेयर सर्विस
वेबसाइट : http://www.scholarshipneeds.com/2009/%2006/eveready-scholarship.html

जॉन राइट स्कॉलरशिप
योग्यता : क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा
मकसद : विदेश में ऐसे कोर्स के लिए , जिनसे क्रिकेट को बढ़ावा मिले
संस्थान : सदर्न इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी , न्यू जीलैंड
वेबसाइट : www.sit.ac.nz/pages/about/JWS

जिंदल ट्रस्ट स्कॉलरशिप्स
योग्यता : आकर्षक नंबरों से ग्रैजुएट
मकसद : इंजिनियरिंग , मेडिसिन , एग्रीकल्चरल साइंस आदि में हायर स्टडीज
संस्थान : सीताराम जिंदल फाउंडेशन
वेबसाइट : www.sitaramjindalfoundation.org/scholarships.php

नरोत्तम सेखसारिया फाउं . स्कॉलरशिप
योग्यता : अच्छे अकैडेमिक रेकॉर्ड के साथ ग्रैजुएट
मकसद : देश या विदेश में पोस्ट - ग्रैजुएशन के लिए
संस्थान : नरोत्तम सेखसारिया फाउंडेशन
वेबसाइट : www.nsscholarship.net

NSNIS स्कॉलरशिप
योग्यता : खेलों में प्रदेश या राष्ट्रीय स्तर का रेकॉर्ड
मकसद : खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना
संस्थान : स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया
वेबसाइट : www.nsnis.org

NTPC  मैनेजमेंट स्कॉलरशिप
योग्यता : एससी / एसटी / विकलांग वर्ग के स्टूडेंट्स
मकसद : एमबीए / पीजीडीएम कोर्स
संस्थान : एनटीपीसी , लोदी रोड , नई दिल्ली
वेबासइट : www.ntpc.co.in

TATA-BHEL-FAEA स्कॉलरशिप  
योग्यता : आर्थिक एवं सामाजिक रूप से कमजोर 12 वीं पास स्टूडेंट्स
मकसद : अंडर - ग्रैजुएशन कोर्स
संस्थान : एफएईए
वेबसाइट : www.faeaindia.org/AdvFAEA2012-13.pdf

क्लेरेंडन स्कॉलरशिप
योग्यता : बेहतरीन अकैडमिक रेकॉर्ड के साथ ग्रैजुएट
संस्थान : क्लेरेंडन स्कॉलर्स काउंसिल , ब्रिटेन
वेबसाइट : www.clarendon.ox.ac.uk

नैशनल स्कॉलरशिप फॉर टैलेंटेड चिल्ड्रन फ्रॉम रूरल एरिया
योग्यता : क्लास 6 से 8 में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स
मकसद : सेकेंडरी स्कूल एजुकेशन
संस्थान : संबंधित स्टेट गवर्नमेंट और एनसीईआरटी
वेबसाइट : www.ncert.nic.in

चयन के लिए जरूरी
आम धारणा है कि बेहतरीन अकैडमिक रेकॉर्ड देखकर स्कॉलरशिप्स के लिए अंतिम चयन किया जाता है। यह चयन का अहम पैमाना है लेकिन इसके अलावा ऑलराउंडर पर्सनैलिटी , कम्यूनिकेशन स्किल्स , एक्स्ट्रा करिक्युलर एक्टिविटीज में दिलचस्पी , जिंदगी और समाज के प्रति सोच , करियर लक्ष्य , सेल्फ कॉन्फिडेंस , विषय की समझ सरीखी बातों पर भी इंटरव्यू के दौरान गौर किया जाता है , इसलिए ऐप्लिकेशन में आपने अपने बारे में जो भी ब्यौरा दिया है , उसे गलत साबित न होने दें। बेतुके तर्क देकर अपनी कमियों को छिपाने की कोशिश न करें।

फॉर्म भरने में बरतें सावधानियां
हमेशा तय ऐप्लिकेशन फॉर्मैट में ही ऐप्लिकेशन भेजें।
अपनी तरफ से उसमें जरा - सा भी फेरबदल न करें।
टाइप करने की बजाय सीधे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकालना बेहतर है।
कम - से - कम दो कॉपियां जरूर निकालें।
फॉर्म कैपिटल लेटर्स में नीले पेन से भरें।
पहले ऐप्लिकेशन की फोटो कॉपी भर लें। उसके बाद फाइनल ऐप्लिकेशन तैयार करें।
फॉर्म पर बहुत पुरानी फोटो न चिपकाएं। अगर कहा नहीं गया है तो फोटो न चिपकाएं।
सेल्फ अटेस्ट करने को कहा गया हो तभी सेल्फ अटेस्ट करें , वरना उपयुक्त अधिकारी से करवाएं। चेहरे पर स्टैंप न लगाएं।
गलत जानकारी भूल कर भी नहीं दें।
आधी - अधूरी या अस्पष्ट जानकारियां देने से फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है।
स्पेलिंग की एक भी गलती न हो।
मांगे गए सभी सर्टिफिकेट्स की अटेस्टेड कॉपियां ( अगर कहा गया है ) ऐप्लिकेशन के साथ लगा दें।
गैर - जरूरी सर्टिफिकेट्स की कॉपी न लगाएं।
लास्ट डेट के इंतजार में वक्त न गंवाएं।
जमा करवाए गए ऐप्लिकेशन की फोटोस्टेट कॉपी अपने रेकॉर्ड के लिए जरूर रखें।

No comments:

Post a Comment