Thursday, 27 December 2012

UTET Examination 24 February 2013 उत्तराखण्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) परीक्षा 24 फरवरी 2013 को

pahar1news- सरकार एक बार फिर(यूटीईटी)  आयोजित कर प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में  शिक्षकों की भर्ती को क्रमश: टीईटी और टीईटी-दो परीक्षा अब साथ आयोजित करेगा, परिक्षा 24 फरवरी 2013 को राज्य के विभिन्न सेंटर पर होगी।
  

अपर प्राइमरी स्तर पर शिक्षकों का टोटा दूर करने को टीईटी-दो आयोजित की जाएगी। टीईटी परीक्षा सरकार एक बार आयोजित कर चुकी है, लेकिन टीईटी-दो परीक्षा पहली बार आयोजित की जाएगी। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत अपर प्राइमरी स्तर पर शिक्षकों की सीधी भर्ती के लिए टीईटी-दो परीक्षा अनिवार्य है। बेसिक शिक्षा नियमावली में इसका प्रावधान किया जा चुका है। इस परीक्षा की तैयारी में जुटी सरकार की राह को केंद्र सरकार ने और आसान कर दिया है। राज्य सरकार के टीईटी-एक परीक्षा आगे भी जारी रखने के प्रस्ताव को केंद्र की हरी झंडी मिल चुकी है। यह परीक्षा वर्ष 2014 तक जारी रखी जाएगी। आरटीई के तहत बेरोजगार बीएड प्रशिक्षितों को बतौर प्रशिक्षु प्राइमरी शिक्षकों के रूप में नियुक्त करने को टीईटी अनिवार्य की जा चुकी है।टीईटी-दो के साथ ही टीईटी-एक को भी आयोजित होगी


2 comments: