Tuesday, 28 August 2012

SSC FCI Recruitment 2012-2013 for Assistant Grade 3, number of 6545 vacancies






pahar1news-कमर्चारी चयन आयोग (एसएससी) ने भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) में सहायक ग्रेड-3 के 6545 रिक्त पदों की नियुक्ति के‌ लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये आवेदन एफसीआई के पांच जोन उत्तरी, दक्षिणी, पूर्व, पश्चिम और उत्तर पश्चिम के लिए मांगे गए हैं।
रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन देखने के‌ लिए क्लिक करें-http:ssconline.nic.in
इन पदों के लिए पे स्केल 9300-22940 रुपये रखी गई है। एसएससी की वेबसाइट पर जाकर आवेदक इन पदों के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 सितंबर 2012 है। आवेदन से संबंधित विस्तृत विवरण के लिए 25 अगस्त 2012 का 'रोजगार समाचार' देखें।

1 comment:

  1. UAPMT Result 2017, Uttarakhand UAPMT Entrance Exam Results 2017:– We inform all of the appeared aspirants that there UAPMT Provisional Result 2017 has been announced on the official site of the university.

    ReplyDelete