Monday, 6 August 2012

लोअर पीसीएस की मुख्य परीक्षा 18 अगस्त को

हरिद्वार। लोअर पीसीएस की मुख्य परीक्षा 18 अगस्त को होगी। इस परीक्षा के लिए प्रदेश में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
368 पदों के लिए 4500 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।उत्तराखंड लोकसेवा आयोग की ओर से सम्मिलित राज्य अवर अधीनस्थ सेवा 2010 की प्रारंभिक परीक्षा छह नवंबर 2011 को कराई गई थी। परीक्षा के लिए करीबन 63 हजार आवेदन आए थे। इनमें से 11 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। प्रारंभिक परीक्षा के बाद 4500 को मुख्य परीक्षा के लिए चुना गया। मुख्य परीक्षा 18 अगस्त को हरिद्वार और हल्द्वानी में कराई जाएगी। आयोग के सचिव चंद्रशेखर भट्ट ने बताया कि मुख्य अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र भेजे जा रहे हैं।
अन्य परीक्षा की प्रस्तावित तिथियां
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार की ओर से सयुंक्त अवर/कनिष्ठ अभियंता चयन परीक्षा 2011 की लिखित परीक्षा के लिए अगस्त माह का दूसरा सप्ताह प्रस्तावित किया गया है। वहीं उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/ प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा सितंबर में कराई जा सकती है।

No comments:

Post a Comment