उत्तराखंड अधीनस्थ सिविल न्यायालय लिपिकीय वर्गीय सेवा परीक्षा 28 अगस्त 2011 आयोजित की गई। परीक्षा की आंसर सीट को उत्तराखंड बोर्ड आर्फ टैक्निकल एजुकेशन की वेबसाइट पर जारी करने के बाद से ही परीक्षार्थियों के होश उड़ गए । परीक्षा के दूसरे दिन जारी आंसर सीट में कई विसंगतियां हैं। इस ओर ध्यान दिलाते हुए कुछ परीक्षार्थियों ने दावा-आपत्ति दर्ज कराने की बात कहीं है ।
जारी किए गए गलत उत्तर -
उत्तराखंड अधीनस्थ सिविल न्यायालय लिपिकीय वर्गीय सेवा परीक्षा 2011 की सेट D की उत्तरमाला मे प्रश्न संख्या 14, 46, 67, 74, 87, 93, 135, तथा 140 के उत्तर गलत दिये गए हैं।
1- प्रश्न संख्या 14 का सही उत्तर है यकृत, जबकि उत्तरमाला मे दिया गया है गुर्दा।
2- प्रश्न संख्या 46 मे आर्चियोलोजिकल सर्वे आफ इंडिया को कोलकाता से सुमेलित माना गया है जबकि इसका सही सुमेल दिल्ली है, साथ ही विकल्प D भी गलत है अतः इस प्रश्न पर बोनस मिलना चाहिए।
3- प्रश्न संख्या 67 का सही उत्तर है राज्य की समेकित निधि, जबकि उत्तरमाला मे दिया गया है भारत की समेकित निधि ।
4- प्रश्न संख्या 74 का सही उत्तर है मुंबई, जबकि उत्तरमाला मे दिया गया है कलकत्ता।
5- प्रश्न संख्या 87 का सही उत्तर है नीला प्रकाश, जबकि उत्तरमाला मे दिया गया है लाल प्रकाश ।
6- प्रश्न संख्या 93 का सही उत्तर है भारत सरकार के कार्य का संचालन , जबकि उत्तरमाला मे दिया गया है राज्य के नीति निदेशक तत्व ।
7- प्रश्न संख्या 135 का सही उत्तर है उपरोक्त सभी , जबकि उत्तरमाला मे दिया गया है विकल्प B ।
8- प्रश्न संख्या 140 का सही उत्तर है विकल्प B , जबकि उत्तरमाला मे दिया गया है विकल्प C ।
परीक्षार्थियों यदि चाहे तो बोर्ड के समक्ष प्रत्यावेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment