देहरादून। सीएम रमेश पोखरियाल निशंक ने विद्यालयी शिक्षा विभाग में प्रवक्ताओं की तैनाती में अपनाई गई कंप्यूटरीकृत रेंडम प्रणाली को सही माना है। पांच दिन से अटकी 649 प्रवक्ताओं की पदस्थापना सूची को बुधवार को सीएम ने मंजूरी दे दी। पांच दिन से अटकी 649 प्रवक्ताओं की पदस्थापना की सूची को बुधवार को सीएम ने मंजूरी दे दी है । एलटी शिक्षकों की जल्द तैनाती के भी दिए निदेश भी तीन-चार दिन मे के भीतर करने के आदेश दे दिये गये है।
tainaatee sthalon kee jaankaaree bhee de den to aabhaaree rahenge....
ReplyDelete