Tuesday, 27 September 2011

विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड के आई0टी0 एकेडमी, देहरादून में विभागीय शिक्षक/कर्मचारी कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु दो कम्प्यूटर प्रशिक्षकों को वर्ष 2011-12 हेतु अस्थाई रूप से संविदा के माध्यम से -अन्तिम तिथि:- 15 अक्टूबर 2011आवेदन पत्र नीचे देखे


निदेशालयः- विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड, ननूरखेड़ा देहरादून।
निदेशालय,  विद्यालयी  शिक्षा  उत्तराखण्ड  के  नियन्त्रणाधीन  संचालित  विभाग  की  आई0टी0
एकेडमी,  देहरादून  में  विभागीय  शिक्षक/कर्मचारी  कम्प्यूटर  प्रशिक्षण  हेतु  दो  कम्प्यूटर  प्रशिक्षकों  को  वर्ष 2011-12 हेतु अस्थाई रूप से संविदा के माध्यम से रू0 20000/- (रू0 बीस हजार मात्र)
प्रतिमाह नियत
मानदेय पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर अर्हताधारी अभ्यर्थियों से समस्त संलग्नको सहित
कार्यालय निदेशक, विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड, ननूरखेडा, रायपुर, देहरादून - 248001 में पंजीकृत डाक
द्वारा आमंत्रित किये जाते है। आवेदन पत्र के साथ आवेदन पत्र में उल्लिखित समस्त शैक्षिक एवं अनुभव के
प्रमाण-पत्रों की सत्यापित प्रतियाँ अनिवार्य रूप से संलग्न की जाय।
आवेदन पत्र के ऊपर ‘‘कम्प्यूटर प्रशिक्षक हेतु आवेदन - आई0सी0टी0 प्रकोष्ठ‘‘ अनिवार्य
रूप से लिखा होना चाहिए।
अनिवार्य अर्हता:- 1.    स्नातक स्तर पर कम्प्यूटर एक विषय के रूप में हो तथा डब्।
अथवा स्नातक उपाधि के साथ किसी मान्यता प्राप्त कम्प्यूटर प्रशिक्षण संस्थान से ब्वउचनजमत ।चचसपबंजपवदे में
न्यूनतम 02 वर्ष का डिप्लोमा।
2.    अंग्रेजी तथा हिन्दी में प्रस्तुतीकरण की क्षमता हो।
3.    कम्प्यूटर प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में न्यूनतम 03 वर्ष का अनुभव अनिवार्य है।
अधिमानी अर्हता:- शिक्षक कम्प्यूटर प्रशिक्षण में अनुभवी अभ्यर्थियों को अनुभव के आधार पर वरीयता दी
जायेगी।

अधिकतम आयु:- 40 वर्ष

नोटः- निदेशालय विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड में दिनांक 15 अक्टूबर, 2011 के सायं 5.00 बजे के उपरान्त
प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment