Thursday, 22 September 2011

महेंद्र सिंह धोनी के बाद उत्तराखंड ने दिया टीम इंडिया को एक और सितारा


कुमाऊं के उन्मुक्त होंगे जूनियर टीम इंडिया के कप्तान
हल्द्वानी। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाद उत्तराखंड ने भारतीय क्रिकेट टीम को दूसरा सितारा दिया है। जूनियर इंडिया क्रिकेट टीम की कमान बीसीसीआई ने कुमाऊं के उन्मुक्त चंद को सौंपी है। 2012 में आस्ट्रेलिया में होने वाले अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए पिथौरागढ़ के इस युवा खिलाड़ी को कप्तान बनाया गया है। उन्मुक्त अभी दिल्ली में रहते हैं और सेंट स्टीफंस कालेज में बीए प्रथम वर्ष के छात्र हैं। इन दिनों चंद नेशनल क्रिकेट अकादमी बंगलूरू में अभ्यास में व्यस्त हैं। उल्लेखनीय है कि पहले महाराष्ट्र के अंकि त बावने को जूनियर टीम इंडिया का कप्तान घोषित कर दिया गया था। लेकिन प्रमाण पत्रों में अंकित की उम्र 19 वर्ष से अधिक पाए जाने पर उन्मुक्त को जूनियर टीम इंडिया की कमान सौंप दी गई। मूल रूप से पिथौरागढ़ के खड़क्यू भल्या गांव निवासी उन्मुक्त चार साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहे हैं। 14 साल की उम्र में उन्मुक्त दिल्ली के अंडर-15 टीम में आ गए थे। इसके बाद अंडर-16 में भी उन्मुक्त ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसी आधार पर वीनू मांकड अंडर-19 क्रिकेट कप में उन्मुक्त को दिल्ली का कप्तान बनाया गया था। इसके बाद रणजी में शानदार खेल की बदौलत उन्मुक्त का आईपीएल में दिल्ली डेयर डेविल्स के लिए चयन हुआ।
हालांकि, उन्हें डेविल्स से खेलने के बहुत अधिक मौके नहीं मिले, लेकिन बाद के मैचों में उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई ने उन्मुक्त पर भरोसा जताया है।

No comments:

Post a Comment