मुरादाबाद,- रेल मंत्रालय ने ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक 128 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाने को आठ हजार करोड़ रुपये आवंटित कर दिए हैं। इस काम का जिम्मा उत्तर रेलवे की इंजीनियरिंग की निर्माण इकाई से वापस लेकर रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) को सौंपा गया है। साथ ही लाइन बिछाने का काम पांच साल में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इस रेल लाइन कासर्वे उत्तर रेलवे की निर्माण इकाई ने 128 किलोमीटर का सफर चार घंटे में पूरा करने की मंशा के तहत किया था। इस दूरी में 81 गुफाएं, 12 रेलवे स्टेशन बनाने का प्रस्ताव बना। रास्ते में 65 मीटर तक ऊंचा पुल भी बनाया जाना है। रेलवे सूत्र बताते हैं कि आरवीएनएल ने निर्माण कार्य की जिम्मेदारी संभाल उत्तराखंड सरकार से जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई भी शुरू करा दी है। पेड़ काटने के लिए वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से अनुमति ली जा रही है। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक एसके बुढलाकोटी ने बताया कि रेल लाइन बिछाने में आने वाली बाधा दूर करने को मुरादाबाद रेल मंडल व उत्तर रेलवे मुख्यालय पूरा सहयोग करेगा। नई लाइन के साथ विद्युतीकरण का भी प्रस्ताव: रेलवे ने ऋषिकेश-कर्ण प्रयाग के बीच हाईस्पीड और 18 कोच वाली ट्रेन चलाने की योजना बनाई है।
very good, wait when actually work start.
ReplyDeletegrt news for garhwal....iwill pray for it's completion
ReplyDelete