Wednesday, 1 June 2011
कुमाऊं में होगा लोक सेवा आयोग का कैंप कार्यालय
हरिद्वार: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कुमांऊ मंडल के युवाओं को सौगात देते हुए भीमताल में अपना कैंप कार्यालय खोलने का फैसला किया है। आयोग के नए भवन के लिए सरकार ने जमीन भी उपलब्ध करा दी है।
अभी तक उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षाओं का आयोजन हरिद्वार में होता है, जिनमें प्रदेश भर के युवा शामिल होते थे। पिछले दस सालों से आयोग की सभी परीक्षाओं की मुख्य परीक्षाएं और साक्षात्कार हरिद्वार में ही आयोजित किए जाते हैं। इसके अलावा आयोग से परीक्षाएं संबंधी जानकारी लेने के लिए भी प्रदेश भर के युवा हरिद्वार ही आते थे। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी कुमांऊ मंडल के युवाओं को होती थी। क्योंकि कुमांऊ मंडल के युवाओं के लिए हरिद्वार आना बेहद खर्चीला होता था। एक तो सफर का खर्च और दूसरा हरिद्वार में ठहरने का खर्च युवाओं की जेब काफी ढीली करता है।
ऐसे में आयोग ने अब कुमांऊ के युवाओं को तौहफा देते हुए भीमताल में अपना कैंप कार्यालय बनाने की योजना बनाई है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment