Saturday, 25 June 2011

खबर ने दिखाया असर -

इस खबर को हमने सभी नेताओ चाहे वह सत्ता या विपक्षी दल का रहा हो सभी को भेज कर २३ जुलाई २०१० का कैबिनेट का फैसला भी भेजा जिसमे उम्र 40 वर्ष की आयु वाले भी आवेदन कर सकते है का जिक्र किया था

23जुलाई २०१० के अपने फैसले से बदल गयी उत्तराखंड सरकार

और आज सरकार ने लंबी जद्दोजहद के बाद बेरोजगारों की मांग मंजूर कर ली। अब लोक सेवा आयोग की परिधि से बाहर समूह ग के पदों की भर्ती में अभ्यर्थियों को आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट मिलेगी। यह लाभ एक बार ही मिलेगा। कैबिनेट ने समूह ग के पांच पदों को राज्य लोक सेवा आयोग की परिधि से बाहर किया था। उक्त पदों के लिए अभ्यर्थियों को आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी गई है।

2 comments: