Wednesday, 29 June 2011

अशासकीय स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती पर पाबंदी हटने की उम्मीद

देहरादून )। प्रदेश सरकार जल्द ही प्रदेश के अशासकीय विद्यालयों में अध्यापकों की भर्ती पर पिछले एक साल से लगा प्रतिबंध हटा सकती है। शासन के सूत्रों के मुताबिक जल्द ही विद्यालयी शिक्षा विभाग इस बाबत फैसला ले सकता है। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के सैकड़ों अशासकीय विद्यालयों में अध्यापकों की भर्ती की राह खुल सकती है। बता दें कि प्रदेश में इस वक्त करीब प्रदेश में शिक्षा के प्रसार में अशासकीय विद्यालयों का बहुत योगदान रहा है। लेकिन अशासकीय विद्यालयों की नियमावली में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता का प्राविधान न होने से प्रदेश सरकार ने नियमावली संशोधित होने तक उनमें शिक्षकों की नई भर्ती पर पाबंदी लगा दी थी। विद्यालयी शिक्षा निदेशक सीएस ग्वाल से इस बाबत संपर्क करने पर उन्होंने इस बाबत जल्द फैसले की उम्मीद जताई। हालांकि जब इस बाबत शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट से संपर्क नहीं हो पाया, जबकि सचिव शिक्षा मनीषा पंवार ने कहा कि वह इन दिनों अवकाश पर हैं अवकाश से लौट कर ही वह इस बाबत ठोस जानकारी दे पाएंगी।

No comments:

Post a Comment