Tuesday, 21 June 2011

पॉलीटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित

इंजीनियरिग ग्रुप में रानीखेत के नितिन पाठक रहे टॉपर 10519 सीटों पर विद्यार्थियों को मिलेगा प्रवेश, ऑनलाइन काउंिसलिंग जुलाई के पहले सप्ताह में होगी result see- देहरादून -उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद ने पॉलीटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। प्रवेश परीक्षा में करीब 48,249 विद्यार्थी शामिल हुए थे। प्रवेश परीक्षा की रैंक के आधार पर 65 सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों की करीब 10,519 सीटों पर छात्र-छात्राओं को एडमिशन दिया जाएगा। उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद ने सोमवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया। प्रवेश परीक्षा पाठय़क्रमों के आधार पर कुल छह ग्रुपों में आयोजित की गई थी। इसमें से इंजीनियरिंग ग्रुप में सर्वाधिक 39160, पीजीडीसीए ग्रुप में 311, होटल मैनेजमेंट ग्रुप में 539, मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट में 1071, फाम्रेसी ग्रुप में 6485, फैशन एंड डिजाइन में 683 विद्यार्थी शामिल हुए थे। घोषित परीक्षा परिणाम में इंजीनियरिंग ग्रुप में रानीखेत के नितिन पाठक, पीजीडीसीए ग्रुप में हरिद्वार के आकाश सैनी, होटल मैनेजमेंट ग्रुप में टिहरी के नवीन पंवार, मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट में हल्द्वानी की अंजलि पाण्डे, फाम्रेसी ग्रुप में पिथौरागढ़ के चन्दन सिंह एवं फैशन एंड डिजाइन में देहरादून की दामिनी मेहता ने प्रथम स्थान हासिल कर टॉपर रहे। परिषद के सचिव डा. मुकेश पाण्डे ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में 29, 30 व 31 मई को आयोजित की गई थी। छात्रों की सुविधा के लिए परीक्षा परिणाम को परिषद की वेबसाइट में डाल दिया गया है। प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद परिषद एडमिशन की तैयारियों में जुट गया है। इस संबंध में प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा राकेश शर्मा ने पाठय़क्रम टॉपर इंजीनियरिंग ग्रुप नितिन पाठक (रानीखेत) पीजीडीसीए आकाश सैनी (रुड़की) होटल मैनेजमेंट नवीन पंवार (टिहरी) मॉ. ऑफिस एंड मैनेजमेंट अंजलि पाण्डे (हल्द्वानी) फाम्रेसी चन्दन सिंह (पिथौरागढ़) फैशन एंड डिजाइन दामिनी मेहता (देहरादून)

No comments:

Post a Comment