Wednesday, 29 June 2011

गढ़वाल विवि का बीएड एंट्रेंस 28 अगस्त को

देहरादून, लंबे इंतजार के बाद सोमवार को एचएनबी गढ़वाल विवि ने बीएड सत्र 2010-11 के लिए प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया। प्रवेश के आवेदन पत्रों की बिक्री 30 जून से शुरू होगी और इच्छुक छात्र 20 जुलाई तक आवेदन पत्र जमा कर सकेंगे। लगभग डेढ़ साल विलंब से चल रहा बीएड सत्र 2010-11 शून्य होने से तो बच गया, लेकिन इसके लिए लंबे इंतजार के बाद विवि ने प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम जारी किया। विवि प्रशासन के अनुसार 28 अगस्त को होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए 30 जून से आवेदन पत्रों की बिक्री शुरू होगी। छात्र 20 जुलाई तक आवेदन पत्र जमा कर सकेंगे। इसमें चौंकाने वाला मामला यह है कि विवि ने छात्रों को आवेदन के लिए जहां केवल 20 दिन का समय मिलेगा, वहीं विवि ने प्रवेश परीक्षा कराने को 40 दिन का समय रखा है। बीएड प्रवेश परीक्षा 31 जुलाई को देहरादून: हिमगिर जी यूनिवर्सिटी (पूर्व नाम हिमगिरि नभ विश्वविद्यालय) में सत्र 2011-12 के लिए बीएड की प्रवेश परीक्षा 31 जुलाई को होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्र विश्वविद्यालय कार्यालय में पहुंचने की अंतिम तिथि 25 जुलाई निर्धारित की गई है। विवि की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक एनसीटीई से मान्यता प्राप्त बीएड कोर्स करने के इच्छुक छात्र-छात्राएं 25 जुलाई तक स्पीड पोस्ट अथवा रजिस्टर्ड डाक से आवेदन फार्म जमा करा सकते हैं। आवेदन फार्म विवि की वेबसाइट से भी डाउनलोड किए जा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment