Tuesday, 7 June 2011

Uttarakhand Board Class X Class XII Exam rsult

|उत्‍तराखंड माध्यिमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए। see- http://www.indiaresults.com सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 12वीं के नतीजों में 75.80 ने सफलता प्राप्‍त की। 10वीं में 68.14 % स्‍टूडेंट ने सफलता प्राप्‍त की। इस बार उत्‍तराखंड में हुई परीक्षाओं में 3 लाख छात्रों ने भाग लिया था। काशीपुर के सरस्‍वती स्‍कूल के निशांत कौशिक ने 94.60 % अंकों के साथ 10वीं में राज्‍य में पहला स्‍थान प्राप्‍त किया है। अल्‍मोड़ा से विवेकानंद इंटर कॉलेज की नीलम बिष्‍ट ने 94.4 % अंकों के साथ लड़कियों में राज्‍य में पहला स्‍थान हासिल किया। भारती शहीद सैनिक नैनीताल स्‍कूल के कंचक कुमार ने 95.20 % अंकों के साथ 12वीं में राज्‍य में पहला स्‍थान हासिल किया। कोटवार के सरस्‍वती मंदिर की अंकिता बोरा ने 95. 20 % अंकों के साथ लड़कियों के साथ पहला स्‍थान हासिल किया।

No comments:

Post a Comment