Wednesday, 29 June 2011

आइफा में पहुंची नैनीताल की बेटी दीक्षा

नैनीताल: भारतीय सिनेजगत में खास पहचान बना चुका आइफा अवार्ड। जिसमें सभी भारतीय सितारे अपनी आकर्षक प्रस्तुति देते हैं। वर्ष 2011 का आइफा अवार्ड हमारे लिए खास था, क्योंकि इस अवार्ड कार्यक्रम से जुड़ी है नैनीताल नगर की एक बेटी दीक्षा पाल नारायण। कुमाऊं के प्रतिष्ठित अस्कोट राजघराने से ताल्लुक रखने वाली दीक्षा की शुरूआती शिक्षा आल सेंट कालेज, बालिका विद्या मंदिर से हुई। कालेज की पढ़ाई डीएसबी परिसर नैनीताल से की। उसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई को दिल्ली रवाना चली गयी,जहां अपने बैच में टॉप किया और थोड़े संघर्ष के बाद दीक्षा ने एनडीटीवी इमेजिन चैनल में बतौर प्रोड्यूसर काम किया। दीक्षा ने कालेज के समय कैम्पस रिपोर्टर में सम्पादक रहते तत्कालीन छात्र-छात्राओं को पत्रकारिता के प्रति आकर्षित किया। वर्ष 2009 में विवाह के बाद कनाडा में बस चुकी दीक्षा पाल ने अपने अभियान को जारी रखा। कनाडा की सबसे बड़ी ब्राडकास्टिंग कम्पनी ऑमनी टीवी ज्वाइन किया। यहां उन्होंने कई हिन्दी भाषी कार्यक्रम प्रस्तुत किए। दीक्षा की लगन और मेहनत ने यहां भी रंग दिखाया और जल्द ही कम्पनी की कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां मिली। अब बारी थी दीक्षा को सुनहरा अवसर मिलने की, जो जल्द ही पूरी हुई आइफा आवार्ड 2011 कार्यक्रम के रूप में। ऑस्कर अवार्ड की तर्ज पर आइफा अवार्ड पर बिछी ग्रीन कारपेट जिस पर तमाम भारतीय सितारों के आगमन को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी बतौर प्रोड्यूसर दीक्षा की थी। इस दौरान उन्होंने अपनी कम्पनी की ओर से सभी भारतीयों सितारों को वेलकम किया। उन्होंने शाहरुख खान, अर्जुन रामपाल, रानी मुखर्जी, करन जौहर जैसे फिल्मी हस्तियों से भी साक्षात्कार किया।

No comments:

Post a Comment