विनोद शर्मा ने संभाला डीजी सूचना का पदभार
देहरादून -वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी विनोद शर्मा ने शनिवार को सूचना निदेशालय में महानिदेशक सूचना का कार्यभार ग्रहण किया। श्री शर्मा ने कहा कि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। सूचना महानिदेशक का पदभार ग्रहण करने के बाद श्री शर्मा ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए। योजनाएं तभी कारगर हो सकती हैं जब उनकी जानकारी आम जन तक पहुंचे। डीजी सूचना ने कहा कि विभाग के जनपदीय कार्यालयों को और अधिक मजबूत करते हुए सूचनाओं के आदान-प्रदान में गति लाई जाए।
No comments:
Post a Comment