Monday, 8 June 2009

बीटीसी प्रवेश परीक्षा होगी दो अगस्त को

पूर्व में अभ्यर्थियों को समय पर प्रवेशपत्र न मिलने के कारण निरस्त हुई बीटीसी प्रवेश परीक्षा अब 2 अगस्त को संपन्न कराई जाएगी। इससे बेरोजगार युवाओं की उम्मीद जगी है।राज्य गठन के बाद पहली बार फरवरी 2006 में बीटीसी प्रवेश परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया था। परीक्षा आयोजन का जिम्मा संभाल रहे भारत सरकार के उपक्रम एडसिल द्वारा समय पर अभ्यर्थियों को प्रवेशपत्र न पहुंचाए जाने के कारण उपजे विरोध को देखते हुए परीक्षा निरस्त कर एडसिल के खिलाफ जांच बिठाई गई थी। सूत्रों के मुताबिक जांच में एडसिल को दोषी पाया गया। 22 मई 2007 को शिक्षा विभाग के माध्यम से शासन को पत्र भेजकर बीटीसी प्रवेश परीक्षा विभागीय स्तर पर कराने की बात कही गई। अब जाकर 2 अगस्त को पुनः बीटीसी प्रवेश परीक्षा की तिथि नियत की गई है। डायट बड़कोट के प्राचार्य विरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि उक्त परीक्षा में पूर्व में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ही शामिल होंगे, नए सिरे से आवेदन की प्रक्रिया नहीं होगी। अकेले उत्तरकाशी जिले से पूर्व में आवेदन करने वाले 4,641 अभ्यर्थी बीटीसी परीक्षा में बैठेंगे। परीक्षा के लिए गंगा और यमुना घाटी में 6-6 परीक्षा केंद्र नियत किए गए हैं।

No comments:

Post a Comment