Tuesday, 2 August 2011

प्रथमा व मध्यमा सूबे में सेकेंड्री व हायर सेकेंड्री के समकक्षPrathama & middle province in the equivalent

देहरादून,-हिंदी साहित्य सम्मेलन इलाहाबाद द्वारा संचालित प्रथमा व मध्यमा (विशारद) परीक्षा को सूबे में सेकेंड्री व हायर सेकेंड्री के समकक्ष माना जाएगा। इस बारे में आज शासनादेश जारी हुआ।
शासन ने निदेशक विद्यालयी शिक्षा को कहा है कि हिंदी साहित्य सम्मेलन इलाहाबाद से प्रथमा व मध्यमा की परीक्षा पास करने वालों को सूबे में सेकेंड्री और हायर सेकेंड्री के समकक्ष माना जाएगा। शासन ने शिक्षा विभाग को इस संबंध में कार्यवाही करने को निर्देश जारी करने का आग्रह किया है, ताकि राज्य में नौकरी के आवेदन में पात्र लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

No comments:

Post a Comment