देहरादून,- अगले सत्र से सूबे में एमबीबीएस और पीजी कोर्स एमडी, एमएस की सरकारी सीटों में इजाफा होने जा रहा है। सरकारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी में एमबीबीएस की सीटें सौ से बढ़ाकर
150 करने और पीजी कोर्स की सीटें 27 से बढ़ाकर 50 करने और श्रीनगर मेडिकल कालेज में नान क्लिनिकल और पैरा क्लिनिकल के आठ पीजी कोर्स शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए स्टाफ की कमी दूर कर जल्द एमसीआई को प्रस्ताव भेजे जाएंगे। उधर, श्रीनगर मेडिकल कालेज में बतौर कार्यवाहक प्राचार्य डा. स्नेहलता सूद ने कार्यभार संभाल लिया है। शासन की उच्चस्तरीय बैठक में यह सहमति बनी है।
No comments:
Post a Comment