Saturday, 31 October 2009
मौत से जन्मी एक लाइफलाइन
जज्बे को सलाम: छह युवाओं ने अपनी दम पर तैयार की सूबे की पहली रक्तदान संबंधी वेबसाइट
सूबे के सभी ब्लड बैंकों को जोडऩे की योजना
देहरादून
सूबे के युवा रक्तदान कार्यक्रम को मुकाम पर पहुंचाने को तैयार हैं। बस इंतजार है तो सरकार से थोड़ी सी मदद का। मंजिल मिली तो सूबे में न तो कभी रक्तदाताओं की कमी होगी और न ही रक्त मिलने में देरी किसी मरीज की असमय मौत।
जी हां, हम बात कर रहे हैं सूबे के छह होनहार युवाओं की टीम द्वारा तैयार रक्तदान संबंधी पहली वेबसाइट बीएलओओडी 24&7डाट इन की। इस पर क्लिक करते ही रक्तदाताओं की लंबी फेहरिस्त तो आपके सामने होगी ही नजदीक के ब्लड बैंक का लोकेशन भी फौरन पता चल जाएगा। ऐसे में किसी जरूरतमंद को ब्लड बैंक तक जल्द पहुंचाया जा सकेगा ताकि समय रहते मरीज की जान बचाई जा सके। रक्तदान संबंधी सूबे की इस पहली वेबसाइट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। संभावना है नवंबर में इसे लांच कर दिया जाएगा।
टीम के एक सदस्य श्रीशचंद जोशी के मुताबिक दो माह पूर्व एक सड़क हादसे में घायल तीन लोगों की मौत की खबर के बाद इस दिशा में में काम करने का बीड़ा उठाया। टीम के चार सदस्य पेशे से इंजीनियर और आईटी से जुड़े हुए है। ऐसे में वेबसाइट तैयार करने में ज्यादा दिक्कत भी नहीं आई। टीम ने रिसर्च में भी पाया कि सूबे में अब तक हुए सड़क हादसों में ज्यादातर लोगों की मौत रक्त की कमी और सही समय से ब्लड बैंक तक नहीं पहुंचने से हुई है।
श्री जोशी के अनुसार सूबे के सभी मान्यताप्राप्त 22 ब्लड बैंक को वेबसाइट से जोडऩे की योजना है। इस सिलसिले में टीम स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों से भी मिल चुकी है। टीम के हौंसले का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रोजेक्ट को तैयार करने में हुए अब तक के खर्च का तो वहन उन्होंने किया ही है वे आगे भी इसके लिए तैयार हैं। इस टीम में श्रीशचंद जोशी, अमित कुलश्रेेष्ठ, कपिल अग्रवाल, कमलेश चंद्र पांडेेय, हिमांशु नौटियाल और अतुल तिवारी शामिल हैैं।
--
सूबे की स्वैच्छिक रक्तदान सलाहकार विनीता श्रीवास्तव ने बताया कि जब तक सभी ब्लड बैंक कंप्यूटरीकृत होकर सीधे वेबसाइट से सीधे नहीं जुड़ जाते, तब तक रक्त संबंधी आंकड़े विभाग के माध्यम से टीम को उपलब्ध कराए जाएंगें।
वेबसाइट बीएलओओडी 24&7डाटइन पर क्लिक करते ही कंप्यूटर स्क्रीन पर ब्लड बैंकों की सूची और उक्त बैंक में खून की उपलब्धता का पता चल जाएगा। यदि किसी को रक्तदान करना है तो उसे वेबसाइट के जरिए नजदीक के ब्लड बैंक से संपर्क की सलाह दी जाएगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment