Saturday, 31 October 2009
औली के स्लोप को वल्र्ड क्लास का दर्जा
विंटर सैफ गेम्स के लिहाज से बड़ी उपलब्धि
भारतीय ओलंपिक संघ की बैठक 27 को
--विंटर सैफ गेम्स की मेजबानी कर रहे सूबे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक और उपलब्धि हासिल हुई है। गेम्स के लिए औली (चमोली जिले) में बनाए गए स्लोप को फेडरेशन आफ आइस स्कीइंग (एफआईएस) ने वल्र्ड क्लास स्लोप का सर्टिफिकेट दिया है। इधर, 27 अक्टूबर को भारतीय ओलंपिक संघ की बैठक में विंटर सैफ गेम्स की तारीख सुनिश्चित होने की उम्मीद है।
अपर सचिव (खेल) एनके झाा ने बताया कि गेम्स की मेजबानी से खेलों की दुनिया में उत्तराखंड की एक पहचान बनेगी। औली में बने स्लोप को एफआईएस एक्सपर्ट वाल्टर टे्रलिंग ने वल्र्ड क्लास स्लोप का प्रमाणपत्र दिया है। यह राज्य ही नहीं, देश के लिए भी गर्व की बात है।
इधर, सोमवार को दिल्ली में आईओए (भारतीय ओलंपिक संघ) की दिल्ली में प्रस्तावित बैठक में विंटर सैफ गेम्स की तारीख तय होने की उम्मीद है। बैठक में आईओए महासचिव रणधीर सिंह, खेल सचिव उत्पल कुमार,अपर खेल सचिव एनके झाा, राज्य ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव मेहता और सैफ गेम्स आयोजन समिति के पदाधिकारी भाग लेंगे। इस दौरान गेम्स में किस देश की टीम भाग लेगी और कौन से इवेंट होने हैं इस पर भी अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बैठक में 2010 में उत्तराखंड में प्रस्तावित क्लब गेम्स की तैयारियों पर भी चर्चा की उम्मीद है। हालांकि सरकार ने आईओए को भरोसा दिलाया है कि 30 नवंबर तक सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएंगी।
--
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment