Saturday, 31 October 2009

-खतरों के खिलाड़ी का 'खतरनाक' खेल

देहरादून-मसूरी के बीच सर्पीली सड़क पर हैंडिल को हाथ लगाए बगैर दौड़ाई बाइक लोहाघाट निवासी नवीन कार्की के इस कारनामे ने दांतों तले उंगली दबाने को किया मजबूर गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकाडर््स में नाम दर्ज कराने की तैयारी में है नवीन देहरादून, आप ऐसा कतई न करें। ऐसा करने के लिए कठोर साधना के साथ ही गहन एकाग्रता जरूरी है। जरा सी चूक जानलेवा साबित हो सकती है। हालांकि, ऐसे जांबाजों की कमी नहीं है, जिनके लिए खतरों से खेलना चुटकी बजाने जैसा है। ऐसे ही करिश्माई युवक का नाम है नवीन सिंह कार्की। लोहाघाट (चंपावत) के इस युवक ने सोमवार की सुबह जब देहरादून-मसूरी के बीच सर्पीली चढ़ाई पर हैंडिल को छुए बिना बाइक दौड़ाई तो देखने वाले आंखों पर भी यकीन करने को तैयार नहीं थे। अब नवीन की तैयारी गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकाड््र्स में नाम दर्ज कराने की है। नवीन ने सोमवार सुबह जब देहरादून के किशनपुर डाइवर्जन से अपने इस 'खतरनाक' सफर की शुरुआत की तो कई लोग उसका कारनामा देखने वहां जमा हो गए। नवीन ने एक बार एक्सीलेटर और गेयर फिक्स किया और फिर बाइक दौड़ा दी, बिना हैंडिल पर हाथ लगाए मसूरी के लिए। वह अपने शरीर के संतुलन से ही बाइक को नियंत्रित करते रहे, कभी बैठकर तो कभी खड़े होकर। नवीन ने इसी अंदाज में नॉन स्टाप पहले देहरादून से मसूरी और फिर वापसी में मसूरी से देहरादून तक कुल 70 किमी का सफर तय किया। इस पहाड़ी मार्ग की सर्पीली सड़क पर वह ऐसे बाइक दौड़ा रहे थे, जैसे कोई मंझाा हुआ बाइकर्स स्टंट दिखा रहा हो। इससे उनके पीछे -पीछे चल रहे मीडियाकर्मी दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो गए। वजह यह कि मैदान में तो हैंडिल को हाथ लगाए बिना बाइक कंट्रोल की भी जा सकती है, लेकिन पहाड़ी मार्गों पर ऐसा करना दुश्कर है। जरा सी चूक मौत का सबब बन सकती है। अपने इस कारनामे को अंजाम देने के बाद नवीन ने 'दैनिक जागरण' को बताया कि डेढ़-दो साल के अभ्यास के बाद उन्हें इसमें सफलता मिली है। हैंडिल को हाथ लगाए बिना पहाड़ी मार्गों पर बाइक चलाना कठिन है, इसीलिए उन्होंने ऐसा करने की ठानी। वह पहले भी चंपावत से लोहाघाट और लोहाघाट से पिथौरागढ़ की डेढ़ सौ किमी की दूरी तय कर चुके हैं। तीस वर्षीय नवीन ने बताया कि आगे भी वह मैदानी इलाकों के हाइवे को छोड़कर दुर्गम पहाड़ी रास्तों की लंबी दूरी नान स्टॉप तय करेंगे। उनका अगला लक्ष्य मसूरी से चंबा और चंबा से टिहरी के बीच बाइक दौड़ाने का है। नवीन अपने इस कारनामे को गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्डस में दर्ज कराने की तैयारी में हैं। इस सिलसिले में सोमवार को उनके देहरादून से मसूरी तक के सफर का वीडियो बिगफ्रेम्स फिल्मस एंड इवेंट्स ने शूट किया। बिगफ्रेम्स के निदेशक संदीप ठाकुर एवं आकाश नेगी ने बताया कि नवीन के इस इवेंट के लिए गिनीज में एप्लीकेशन दी जा चुकी है। टेक्निकल हेड गगन अग्रवाल ने उम्मीद जताई कि जल्द ही नवीन का नाम गिनीज में शामिल कर लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment