Sunday, 24 April 2011
जिस ब्लाक में नौकरी वहीं कटेगी जिंदगी
देहरादून। प्राइमरी शिक्षकों की नई भर्ती में शिक्षक पात्रता परीक्षा के साथ ही सरकार ने ब्लाक काडर भी लागू कर दिया है। प्रस्ताव पर मंत्री की मंजूरी मिल चुकी है। अब शासनादेश जारी होना है।
विधानसभा में दिए गए आश्वासन के मुताबिक शिक्षा विभाग मई-जून में टीईटी कराने की तैयारी में है। इसका नोटीफिकेशन जल्द जारी कर दिया जाएगा। प्राइमरी शिक्षकों की जुलाई तक नई नियुक्तियां शुरू हो जाएंगी। लेकिन ये नियुक्तियां अब ब्लाक काडर की कहलाएंगी। प्राइमरी के शिक्षक जिस ब्लाक में नियुक्त होंगे, पूरे सेवाकाल में उसी ब्लाक के अंतर्गत आने वाले प्राइमरी स्कूलों में उनकी तैनाती रहेगी। उसके बाहर सामान्य तबादले संभव नहीं होंगे। इस व्यवस्था को आरटीई की नियमावली में भी शामिल किया जा रहा है।
निदेशालय की ओर से भेजे गए टीईटी के प्रस्ताव की मंजूरी के साथ ही शिक्षा मंत्री ने ब्लाक काडर के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दे दी है। शिक्षा विभाग को इसका जीओ जारी करना है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट ने ब्लाक काडर की पुष्टि की है। उनका मानना है कि इस व्यवस्था से स्कूलों में शिक्षकों की मौजूदगी बनी रहेगी। महकमे पर तबादलों का दबाव कम होगा। नियुक्ति के वक्त ही शिक्षक को पता होगा कि उसे पूरी सेवा में कहां रहना है। सबसे ज्यादा लाभ विद्यार्थियों को होगा। अब स्कूलों में विलेज काडर अथवा ब्लाक काडर का कोई न कोई शिक्षक मौजूद रहेगा। स्कूलों में कभी भी ताले नहीं लटकेंगे।
इस व्यवस्था से स्कूलों में शिक्षकों की मौजूदगी बनी रहेगी। महकमे पर तबादलों का दबाव कम होगा। नियुक्ति के वक्त ही शिक्षक को पता होगा कि उसे पूरी सेवा में कहां रहना है। सबसे ज्यादा लाभ विद्यार्थियों को होगा। स्कूलों में विलेज काडर अथवा ब्लाक काडर का कोई न कोई शिक्षक मौजूद रहेगा। स्कूलों में कभी ताले नहीं लटकेंगे।
- गोविंद सिंह बिष्ट, शिक्षा मंत्री
द
ड
शिक्षा मंत्री ने की टीईटी कराने की संस्तुति
ड
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment