Saturday, 23 April 2011
बीसी गब्बर सिंह मेला पर्यटन मेला घोषित
शहीद गब्बर सिंह का घर बनेगा राजकीय धरोहर
संस्कृति विभाग करेगा शहीद के घर का संरक्षण शहीद के नाम पर होने वाले पर्यटन मेले के लिए निशंक ने पांच लाख रुपये देने का किया ऐलान
चम्बा,: मुख्यमंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि देवभूमि वीरों की भूमि है जिसमें समय-समय पर बीसी गब्बर सिंह जैसे कई योद्धाओं ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। इस मौके पर उन्होंने बीसी गब्बर सिंह मेले को पर्यटन मेला घोषित कर प्रतिवर्ष इसके लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। डॉ. निशंक ने मेले के शुभारंभ से पूर्व वीर गब्बर सिंह के स्मारक पर पहुंचकर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। गुरुवार दोपहर एक बजे चम्बा पहुंचे मुख्यमंत्री ने मेले का शुभारंभ करते हुए कहा कि विक्टोरिया क्रास विजेता वीर गब्बर सिंह के पैतृक निवास को संस्कृति विभाग के माध्यम से संरक्षित कर उनके जीवनक्रम को पाठ्यक्रम में शामिल किया जायेगा ताकि नई पीढ़ी के लोग उनसे प्रेरणा ले सके। इस अवसर पर उन्होंने चम्बा में सैनिक विश्राम गृह खोलने की बात कही। उन्होंने शहीद के गांव मज्यूड़ को शीघ्र सड़क से जोड़ने का आश्र्वासन दिया। मुख्यमंत्री निशंक ने कहा कि उत्तराखंड को 2020 तक आदर्श राज्य के रूप में विकसित किया जायेगा।
मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि वीर गब्बर सिंह के घर को संरक्षित किया जाएगा। यह कार्य संस्कृति विभाग को दिया गया है। चंबा सैनिक विश्राम गृह गब्बर सिंह के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने शहीद के नाम से आयोजित मेले को प्रतिवर्ष पर्यटन मेले के रूप में मनाने के लिए पांच लाख रुपये की धनराशि देने के घोषणा की। इसके अलावा तीन सैनिक विधवाओं की पुत्रियों की शादी के लिए 25-25 हजार रुपये की धनराशि देने का ऐलान भी सीएम ने किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment