Thursday, 28 April 2011

मुख्य परीक्षा के बाद दायर याचिका खारिज

नैनीताल: हाईकोर्ट ने उत्तराखंड सचिवालय के समीक्षा व सहायक समीक्षा अधिकारी के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया को चुनौती संबंधी याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट के अनुसार याचिका मुख्य परीक्षा के बाद दायर की गई। साथ ही लोक सेवा आयोग को परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए एक माह तक इंतजार करने का आदेश दिया है।फरवरी 2007 में राज्य लोक सेवा आयोग ने सचिवालय के समीक्षा व सहायक समीक्षा अधिकारी के रिक्त पदों के लिए भर्ती को विज्ञप्ति जारी की थी। इन पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा 22 नवंबर 09 को हुई थी और परिणाम 11 मार्च 10 को घोषित किया गया। इसके बाद हुई मुख्य परीक्षा का परिणाम अभी घोषित नहीं हुआ है।

No comments:

Post a Comment