Wednesday 6 April 2011

विशिष्ट बीटीसी भर्ती विज्ञप्ति इसी महीने

शिक्षकों के 2200 पद विशिष्ट बीटीसी के लिए आरक्षित टीईटी के माध्यम से होगी भर्ती, मई में टीईटी की योजना सरकार से मिले आश्वासन पर काम शुरू देहरादून। बीएड-बीपीएड प्रशिक्षितों को सरकार से मिले आश्वासन पर काम शुरू हो गया है। विद्यालयी शिक्षा विभाग ने विशिष्ट बीटीसी भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसी महीने भर्ती की विज्ञप्ति जारी हो जाएगी। टीईटी के माध्यम से ये भर्तियां होंगी। मई में टीईटी की योजना है। विशिष्ट बीटीसी भर्ती का यह अंतिम मौका होगा। केंद्र ने इस साल 31 दिसंबर तक ही विशिष्ट बीटीसी भर्ती की छूट दे रखी है। बीए-बीएस के साथ बीएड योग्यताधारियों के लिए मई में टीईटी का फैसला हुआ है। इसके बाद बीएड की वर्षवार मेरिट के आधार पर जुलाई तक नियुक्ति कर छह महीने की ट्रेनिंग पर भेज दिया जाएगा। शिक्षा विभाग ने विशिष्ट बीटीसी के लिए फिलवक्त 2200 पद आरक्षित कर रखे हैं। आगे से विशिष्ट बीटीसी खत्म हो जाएगी। शिक्षा का अधिकार कानून के तहत प्राइमरी शिक्षक की भर्ती में इंटरमीडिएट मुख्य शैक्षिक अर्हता होगी और शिक्षक भर्ती के लिए टीईटी पास करना अनिवार्य होगा। सचिव विद्यालयी शिक्षा, मनीषा पवार का कहना है कि टीईटी की प्रक्रिया के लिए सोमवार को मंजूरी दे दी गई है। अब टीईटी कराने वाली एजेंसी उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद को अपनी व्यवस्थाएं बनाकर तारीख की घोषणा करनी है। उन्होंने कहा कि टीईटी में एनसीटीई के निर्धारित मानकों को पूरा करने वाला कोई भी अभ्यर्थी शामिल हो सकता है।

No comments:

Post a Comment