Wednesday, 21 December 2011

समूह ग का प्रथम चरण पूरा नहीं, दूसरे की तैयारी शुरू

रुड़की : समूह ग के अंतर्गत दूसरे चरण में लिपिक, आशुलिपिक एवं लेखा संवर्ग के 1721 पदों पर सीधी भर्ती के लिए उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद रुड़की ने आवेदन जारी कर दिए हैं,
आवेदन 15 फरवरी 2012 तक लिए जा सकेंगे। हालांकि परिषद अभी तक प्रथम चरण में निकाली गई भर्ती के 2021 पदों के लिए 27 में से नौ ग्रुपों की परीक्षा भी नहीं करा सकी है। समूह ग में सीधी भर्ती के लिए आवेदन जारी करने से लेकर मेरिट सूची जारी करने का कार्य उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद को सौंपा गया है। परिषद ने जून महीने में प्रथम चरण के 2021 पदों की भर्ती के लिए आवेदन जारी किए थे। उम्र एवं शैक्षिक योग्यता आदि को लेकर तमाम विवादों से घिरे रहने के कारण 27 ग्रुपों में से कुल 18 ग्रुपों की परीक्षा हो सकी है। जबकि अभी नौ ग्रुप की परीक्षा होनी शेष है। यही नहीं, परिणाम भी कुल दो ग्रुपों के ही घोषित हो सके हैं। दूसरी ओर, प्रथम चरण पूरा न होने के बावजूद द्वितीय चरण चरण में 1721 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन जारी कर दिए गए हैं। इसके तहत 26 दिसंबर 2011 से आवेदन जिले के मुख्य डाकघरों में मिलने शुरू हो जाएंगे। आवेदन 15 फरवरी 2012 तक लिए जा सकेंगे।

No comments:

Post a Comment