नियुक्ति को लेकर असमंजस में डूब-उतरा रहे टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) पास अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी। 2253 रिक्त पदों पर उन्हें बतौर प्रशिक्षु शिक्षक वर्षवार वरिष्ठता के मुताबिक जिलेवार नियुक्ति मिलेगी।
प्रशिक्षु अवधि में उन्हें बतौर मानदेय 7300 रुपये मिलेंगे। चयन के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 25 दिसंबर तय की गई है। सरकार ने चयन और आवेदन के लिए मानक तय किए हैं।
टीईटी में पास अभ्यर्थी सरकारी प्राइमरी स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षकों के रूप में चयन के लिए गृह जनपद में ही आवेदन कर सकेंगे। चयन में केंद्र सरकार की ओर से आयोजित टीईटी पास अभ्यर्थी भी पात्र होंगे। आवेदक की उम्र एक जुलाई, 2011 को 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। अनुसूचित जाति-जनजाति एवं अन्य पिछड़ा ल्ल
प्रशिक्षु अवधि में उन्हें बतौर मानदेय 7300 रुपये मिलेंगे। चयन के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 25 दिसंबर तय की गई है। सरकार ने चयन और आवेदन के लिए मानक तय किए हैं।
टीईटी में पास अभ्यर्थी सरकारी प्राइमरी स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षकों के रूप में चयन के लिए गृह जनपद में ही आवेदन कर सकेंगे। चयन में केंद्र सरकार की ओर से आयोजित टीईटी पास अभ्यर्थी भी पात्र होंगे। आवेदक की उम्र एक जुलाई, 2011 को 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। अनुसूचित जाति-जनजाति एवं अन्य पिछड़ा ल्ल
वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में पांच वर्ष और विकलांगों को दस वर्ष की छूट होगी। 50 वर्ष से ज्यादा आयु के अभ्यर्थी किसी भी दशा में नियुक्ति के पात्र नहीं होंगे। शैक्षिक योग्यता, बीएड डिग्री और टीईटी परीक्षा अंकों के गुणांकों के मानक तय किए गए हैं। आवेदक के लिए राज्य का स्थायी या मूल निवासी होना आवश्यक है। अंतिम तिथि 25 दिसंबर के बाद अंक पत्र, प्रमाण पत्र या आरक्षण और विशेष आरक्षण के प्रमाणपत्र मान्य नहीं होंगे। सही जिले का चयन अब शिक्षा महकमे का नहीं, बल्कि अभ्यर्थी को करना होगा। इसके लिए उन्हें नोटरी का शपथपत्र देना पड़ेगा। आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 500 रुपये और अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए 250 रुपये तय है। विकलांगों से शुल्क नहीं लिया जाएगा। जिलों में बैचवार अभ्यर्थियों को छह माह की ट्रेनिंग के लिए संबंधित डायट में भेजा जाएगा। एनसीटीई के मानकों के मुताबिक ट्रेनिंग पूरी करने पर अभ्यर्थी नियमित नियुक्ति के पात्र होंगे |
sir ab v vishist btc niyukti ki koi hope hai kya?plz share
ReplyDeletejuyal ji kya code of conduct mai vishist BTC niyuktiya ho skti hai?high court ka faisla kb aayega?plz tell us
ReplyDelete