Sunday, 18 December 2011

बेरोजगारों के साथ फिर खिलवाड़

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री मातवर सिंह कंडारी ने टीईटी मे राज्य की भौगोलिक परिस्थति को देखते हुए यहां के छात्रों को टीईटी मं 60 प्रतिशत की अनिवार्यता को 55 प्रतिशत अंक का भरोसा छात्रों को दिलाया था,लेकिन टीईटी मे 55 प्रतिशत अंक न करके बेरोजगार युवकों के साथ फिर खिलवाड़ किया है। देश के कई राज्य ने अपने भौगोलिक परिस्थति को देखते हुए टीईटी 55 प्रतिशत की है। क्योकि यह बीएड पास बेरोजगार छात्रों के लिए विशिष्ट बीटीसी के से शिक्षक बनने का अंतिम अवसर होगा । क्योकि फरवरी 2012 के बाद विशिष्ट बीटीसी स्वतं ही समाप्त हो जायेगी ,इसलिए कई बेऱोजगार छात्रों के शिक्षक बनने का सपना अब शायद ही पूरा हो पायेगा ।

No comments:

Post a Comment