देहरादून। सरकार ने राज्य आंदोलनकारियों के आश्रितों को भी सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी का क्षैतिज आरक्षण दे दिया है। साथ ही उनके बच्चों को स्कूल या कॉलेजों में मुफ्त पढ़ाई और माता-पिता को भी परिवहन निगम की बसों में सफर करने की सुविधा दी जाएगी। आंदोलनकारी पति या पत्नी की मृत्यु पर उसके करीबी को पेंशन मिलेगी।
इन सभी के शासनादेश प्रमुख सचिव (गृह) उत्पल कुमार सिंह ने मंगलवार को जारी कर दिए। अभी तक सिर्फ, आंदोनलकारियों को ये सुविधाएं दी थीं। अब यह तय हो गया है कि अगर वे 50 साल से ज्यादा की आयु के हैं या फिर, नौकरी करना नहीं चाहते हैं तो उनकी इच्छा से परिवार के किसी एक आश्रित को नौकरी में क्षैतिज आरक्षण मिलेगा।
No comments:
Post a Comment