Saturday, 31 December 2011

विशिष्ट बीटीसी भर्ती पर रहेगी रोक

नैनीताल, हाइकोर्ट की खंडपीठ ने विशिष्ट बीटीसी भर्ती को लेकर जारी विज्ञप्ति के क्रियान्वयन पर रोक लगाने संबंधी एकल पीठ के आदेश पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया है। कोर्ट के इस निर्णय के बाद फिलहाल विशिष्ट बीटीसी के पदों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक जारी रहेगी।

*..!!आप सभी मित्रों को नव-वर्ष 2012 की सपरिवार अग्रिम शुभकामनाएं..!!

सब पार्टी का सपना गंगोत्री हो अपना-

गंगोत्री का जो सरताज, उत्तराखंड मे उसका राज
गंगोत्री से अब तो जो भी प्रत्याशी जीता है उत्तराखंड मे उसकी पार्टी की ही सरकार बनी है।
१९१९-भाजपा के ज्ञानचंद्र ,१९९३-सपा-के बफियालाल,१९९६ के -भाजपा- ज्ञानचंद,२००२-काग्रेस के विजयपाल२००७-भाजपा के गोपाल सिंह इस सीट से विजय हुए तो राज्य मे सरकार बनाने का सेहरा भी इन्ही पार्टी के सर सजा ।
1960 में टिहरी से अलग कर उत्तराकाशी जिला बना तो यह तब से यह मिथक बना है ।

Tuesday, 27 December 2011

विशिष्ट बीटीसी के पदों पर भर्ती प्रक्रिया पर रोक

नैनीताल : उच्च न्यायालय ने विशिष्ट बीटीसी के पदों पर भर्ती संबंधी विज्ञप्ति के क्रियान्वयन पर फिलहाल रोक लगा दी है।
बीटीसी प्रशिक्षु अनिल पांडे व अन्य द्वारा हाईकोर्ट में दायर याचिका में बताया गया कि शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रश्न पत्र में कई सवाल गलत थे। इस मामले में हाईकोर्ट में कई याचिकाएं विचाराधीन हैं। याचिकाकर्ता का यह भी कहना था कि याचिकाओं के विचाराधीन रहने के दौरान सरकार द्वारा नियुक्ति संबंधी विज्ञप्ति जारी की गई है। यह विज्ञप्ति जिला स्तर पर जारी की गई, जबकि सरकार द्वारा एक शासनादेश जारी कर बीटीसी को राज्य कैडर घोषित किया गया है।
याचिकाकर्ता का यह भी कहना था कि उत्तराखंड में प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति संबंधी सेवा नियमावली नहीं बनी है। नेशनल टीचर्स ट्रेनिंग काउंसिल को शिक्षक पात्रता परीक्षा के माध्यम से नियुक्ति देने का अधिकार नहीं है। न्यायाधीश न्यायमूर्ति वीके बिष्ट की एकलपीठ ने याचिका पर सुनवाई के बाद विशिष्ट बीटीसी के पदों पर नियुक्ति संबंधी विज्ञप्ति के क्रियान्वयन पर रोक लगा दी।

Thursday, 22 December 2011

समूह ‘ग’ में लाने होंगे 35 से 45 फीसद अंक

लोक सेवा आयोग की तर्ज पर सीधी भर्ती के पदों के लिए न्यूनतम अंक किए अनिवार्य सामान्य व ओबीसी श्रेणी के लिए 45 व एससी व एसटी के लिए 35 प्रतिशत अंक जरूरी

Wednesday, 21 December 2011

समूह ग का प्रथम चरण पूरा नहीं, दूसरे की तैयारी शुरू

रुड़की : समूह ग के अंतर्गत दूसरे चरण में लिपिक, आशुलिपिक एवं लेखा संवर्ग के 1721 पदों पर सीधी भर्ती के लिए उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद रुड़की ने आवेदन जारी कर दिए हैं,

फिर खला नियुक्ति का पिटारा -लोक सेवा आयोग क्षेत्र के बाहर समूह 'ग' के (दितीय चरण )मे लिपिक ,आशुलिपिक एंव लेखा संवर्ग के 14क्षेत्र के बाहर समूह 'ग' के (दितीय चरण )मे लिपिक ,आशुलिपिक एंव लेखा संवर्ग के 1409 पदों पर सीधी भर्ती

लोक सेवा आयोग क्षेत्र के बाहर समूह 'ग' के (दितीय चरण )मे लिपिक ,आशुलिपिक एंव लेखा संवर्ग के 1409 पदों पर सीधी भर्ती चयन हेतु लिखित परीक्षा हेतु डाकघर से आवेदन 26 dec 11 से 15 feb 2012 तक प्राप्त किये जा सकते है , आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2011

Sunday, 18 December 2011

Uttarakhand Health and Family Welfare Society invite applications from highly motivated candidates in field of health for following posts under ...

बेरोजगारों के साथ फिर खिलवाड़

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री मातवर सिंह कंडारी ने टीईटी मे राज्य की भौगोलिक परिस्थति को देखते हुए यहां के छात्रों को टीईटी मं 60 प्रतिशत की अनिवार्यता को 55 प्रतिशत अंक का भरोसा छात्रों को दिलाया था,लेकिन टीईटी मे 55 प्रतिशत अंक न करके बेरोजगार युवकों के साथ फिर खिलवाड़ किया है। देश के कई राज्य ने अपने भौगोलिक परिस्थति को देखते हुए टीईटी 55 प्रतिशत की है। क्योकि यह बीएड पास बेरोजगार छात्रों के लिए विशिष्ट बीटीसी के से शिक्षक बनने का अंतिम अवसर होगा । क्योकि फरवरी 2012 के बाद विशिष्ट बीटीसी स्वतं ही समाप्त हो जायेगी ,इसलिए कई बेऱोजगार छात्रों के शिक्षक बनने का सपना अब शायद ही पूरा हो पायेगा ।

Friday, 16 December 2011

नैनीताल: कुर्माचल नगर सहकारी बैंक के सहायक पद द्वितीय की लिखित परीक्षा 18 को

नैनीताल: कुर्माचल नगर सहकारी बैंक के सहायक पद द्वितीय की लिखित परीक्षा एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी, एसजीआरआर पीजी कालेज देहरादून व पथरीबाग में 18 दिसम्बर को 11 बजे से होगी। सचिव मनोज साह ने बताया कि विस्तृत जानकारी बैंक से प्राप्त की जा सकती है।

टीईटी पास 2253 बनेंगे प्रशिक्षु शिक्षक

नियुक्ति को लेकर असमंजस में डूब-उतरा रहे टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) पास अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी। 2253 रिक्त पदों पर उन्हें बतौर प्रशिक्षु शिक्षक वर्षवार वरिष्ठता के मुताबिक जिलेवार नियुक्ति मिलेगी।

Wednesday, 14 December 2011

प्रदेश सरकार ने मलिन बस्ती वालों को दिया तोहफा

गरीबों को मुफ्त मकान, प्लाट ,खंडूरी कैबिनेट ने दी मलिन बस्ती नीति को मंजूरी

राज्य आंदोलनकारियों के आश्रितों को भी आरक्षण


देहरादून। सरकार ने राज्य आंदोलनकारियों के आश्रितों को भी सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी का क्षैतिज आरक्षण दे दिया है। साथ ही उनके बच्चों को स्कूल या कॉलेजों में मुफ्त पढ़ाई और माता-पिता को भी परिवहन निगम की बसों में सफर करने की सुविधा दी जाएगी। आंदोलनकारी पति या पत्नी की मृत्यु पर उसके करीबी को पेंशन मिलेगी।

Tuesday, 13 December 2011

जल्द नियुक्‍त होंगे 775 पंचायत विकास अधिकारी

कैबिनेट के फैसले के बाद शासनादेश जारी
देहरादून। कैबिनेट के फैसलों को तेजी से मूर्त रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में पंचायतीराज विभाग ने भी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के 1175 के कैडर का शासनादेश जारी कर दिया।

Saturday, 10 December 2011

फिजियोथेरेपिस्ट भर्ती प्रक्रिया रोकी

हाइकोर्ट ने सरकार से तीन सप्ताह में मांगा जवाब




नैनीताल: हाइकोर्ट ने समूह-ग की सम्मिलित भर्ती परीक्षा-2011 में फिजियोथेरेपिस्ट के 42 पदों की भर्ती प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगा दी है।

कार्यालय उपमहानिरीक्षक, पुलिस दूरसंचार उत्तराखण्ड, lest date 12.1.2012

उत्तराखण्ड पुलिस संचार विभाग द्वारा समूह-’ग’ के निम्नलिखित सीधी भर्ती के
रिक्त पदों हेतु अर्ह अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जाते है।
- रिक्त पदों का विवरण-
1 रेडियो अनुरक्षण अधिकारी -12
2 रेडियो केन्द्र अधिकारी-17
3 सहायक परिचालक -67
  5- आयुसीमाः

Friday, 9 December 2011

दिल्ली में भी उत्तराखंड की ई-सेवा शुरू

नई दिल्ली। -उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी ने सोमवार को उत्तराखंड निवास में जनाधार ई-सेवा का शुभारंभ किया और कहा कि इस सेवा से उत्तराखंड एवं दिल्ली में रह रहे प्रवासी उत्तराखंडवासियों को आवश्यक प्रमाण-पत्र, इनमें जाति, स्थायी निवास, जन्म, चरित्र, आय एवं हैसियत, पर्वतीय क्षेत्र निवास एवं राजस्व संबंधी प्रमाण पत्र प्रमुख हैं।

Wednesday, 7 December 2011

LATEST EXAM DATES: G19: SUNDAY 22 JAN 2012

 LATEST EXAM DATES: G19:  SUNDAY 22 JAN 2012
रुड़की: समूह ‘ग’ की ग्रुप 19  की परीक्षा 22 jan 1012 को  होगी।

Thursday, 1 December 2011

दिन 15, खर्चने हैं 4000 करोड़

विकास धूलिया, देहरादून
अब जबकि राज्य विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता जारी होने में महज चंद दिन शेष है,

अब हर माह खुलेगी नौकरियों की पोटली

देहरादून,- क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में आयोजित दो दिवसीय रोजगार मेले में बुधवार को विभिन्न कंपनियों ने युवाओं का चयन किया।

हमारे गांव-कस्बों के सपूत छाए एनडीए परेड में

अरुणेश पठानिया-
देहरादून।- कोटद्वार से हैं विज्ञान संकाय के टॉपर कैडेट अमित कंडवाल
सैन्य पृष्ठभूमि के अमित परिवार में पहले सैन्य अफसर बने, भारतीय नौसेना को ज्वाइन करेंगे
पिता की दुकान पर कैडेट्स को आते देख सलमान में पैदा हुई ललक
गांवों-कस्बों से निकले उत्तराखंड के सपूतों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि इच्छाशक्ति मजबूत और इरादा पक्का हो तो मंजिल खुद-ब-खुद करीब आ जाती है।

..आई कार्ड दिखाओ, बस में मुफ्त जाओ


देहरादून। आईकार्ड दिखाओ और मुफ्त में जाओ। जी हां, राज्य सरकार के फैसले से विश्वविद्यालय की छात्राओं को उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में अब यह सुविधा मिलेगी।