Thursday, 2 February 2012

पीजी प्राइवेट परीक्षा फार्म का वितरण आज से


श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के मुख्यालय में पीजी प्राइवेट परीक्षा के फार्म बृहस्पतिवार से मिलने शुरू हो जाएंगे। जबकि विवि से संबद्ध राजकीय महाविद्यालयों और प्राइवेट संस्थानों में एक-दो दिन बाद छात्रों को फार्म उपलब्ध हो सकेंगे।गढ़वाल केंद्रीय विवि में पीजी प्रथम वर्ष में सेमेस्टर सिस्टम लागू होने के कारण पीजी प्रथम वर्ष के प्राइवेट परीक्षा फार्म भराए जाने को लेकर लेटलतीफी हुई है। गढ़वाल विवि और शासन स्तर पर बनी सहमति के तहत सत्र 2011-12 के पीजी प्रथम वर्ष की प्राइवेट परीक्षा गढ़वाल विवि द्वारा संचालित की जानी है लेकिन छात्रों को डिग्री दीन दयाल उपाध्याय एफिलिएटिंग विवि की दी जानी है। विवि द्वारा फार्म भरने की तिथि दो से 11 फरवरी तक निर्धारित की गई है। लेकिन विवि के अधिकांश कर्मचारियों के चुनाव ड्यूटी से अभी तक वापस न लौट पाने के कारण संबद्ध महाविद्यालयों तक परीक्षा फार्म नहीं पहुंच पाए हैं। जिसके चलते संबद्ध महाविद्यालयों में दो फरवरी को फार्म उपलब्ध कराया जाना संभव नहीं है। विवि के कुलसचिव डा. यूएस रावत ने बताया कि विवि मुख्यालय में दो फरवरी से फार्म बिकने शुरू हो जाएंगे। एक-दो दिन में सभी संबद्ध महाविद्यालयों से भी फार्म बिक्री शुरू हो जाएगी। बिना विलंब शुल्क के फार्म भरने की अंतिम तिथि 11 फरवरी निर्धारित की गई है। जबकि विलंब शुल्क के साथ 15 फरवरी तक फार्म भरे जाएंगे। उक्त तिथियों पर बैक पेपर परीक्षा के बाद उत्तीर्ण हुए छात्र भी अगली कक्षा में प्रवेश के लिए फार्म भर सकेंगे।

No comments:

Post a Comment